नई दिल्ली:वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज और ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अनुज, अभिषेक, नीरज और सूरज के रुप में हुई है. आरोपियों ने 12 जून को नारायणा के गांव में विभूति कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की थी. जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, और उसकी मोती नगर इलाके में एक कॉस्मेटिक की शॉप थी.
डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जून को नारायणा गांव में एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो घर के अंदर मृतक विभूति का शव पड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि विभूति की पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही नेपाल गए हुए है. वह घर में अकेला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 250 से अधिक सीसीटीवी की छानबीन करने पर अनुज नाम के एक आरोपी का पता चला जिसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया.