बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका का फोन उसके पिता ने तोड़ दिया, गुस्साए आशिक ने दारू पिलाया फिर घोंट दिया गला - MURDER IN NALANDA

नालंदा में एक सनकी आशिक, प्रेमिका का फोन बंद रहने के कारण उसके पिता को खूब शराब पिलायी फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

Murder in Nalanda
नालंदा में हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 7:29 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमिका का फोन उसके पिता द्वारा तोड़ देने से नाराज सनकी आशिक ने लड़की के पिता की हत्या कर दी. अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता के साथ मारपीट की फिर गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी अजय रविदास ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

हत्या का कारणः बता दें कि 17 अक्टूबर को अस्थावां थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर एक व्यक्ति का शव मिला था. शव मिलने के बाद अस्थावां थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में पता लगा की मृतक की पुत्री का अजय रविदास नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोबाइल फोन पर दोनों के बीच काफ़ी बातचीत हुआ करती थी. इसकी जानकारी लगते ही उन्होंने बेटी का फोन छीनकर तोड़ दिया.

कैसे हुई थी हत्याः दशहरा पूजा के मेला में अजय की मुलाकात अपनी प्रेमिका से हुई. फोन बंद होने का कारण पूछने पर लड़की ने सारी बात बतायी. इससे नाराज सनकी आशिक ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश बनायी. उसे खाने पीने के बहाने स्कूल की छत पर बुलाया. जहां सभी ने पहले नशा का सेवन किया और जब लड़की के पिता नशे में डूब गये तो अजय रविदास और उसके दोस्तो ने मिलकर मारपीट की फिर गाला दबाकर हत्या कर दी.

"मृतक की पत्नी ने अज्ञात के विरुद्ध अस्थावां थाना में मामला दर्ज कराया था. यह कांड पूरी तरह से ब्लाइंड था, लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अजय रविदास ने घटना की बात स्वीकार की है."- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा

इसे भी पढ़ेंःपटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details