मिर्जापुर : हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में शनिवार के खाद गोदाम पुलिया के नीचे एक महिला का शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अहुगी कलां गांव की सुमन के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या गला रेत कर की गई है. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है.
पुलिस के अनुसार सुमन का विवाह छह साल पहले हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में शादी हुई थी. ससुराल में अनबन के चलाते फिलवक्त सुमन अपने मायके में ही रहती थी. शनिवार को सुमन का शव पुलिया के नीचे पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस के फोर्स, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्काड के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथमदृष्टया महिला की हत्या में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.