उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 21 वर्षीय युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया तंत्र साधना के लिए बलि देने का आरोप - MURDER IN MEERUT

Murder in Meerut : कैरम बोर्ड कारखाने के मालिक और पत्नी पर तांत्रिक क्रियाएं करने का आरोप.

हारून, फाइल फोटो
हारून, फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 12:35 PM IST

मेरठ : मेरठ में 21 वर्षीय युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक कैरम बोर्ड कारखाने में काम करता था. परिजनों का आरोप है कि कारखाने का मालिक और उसकी पत्नी तांत्रिक क्रियाएं करतीं हैं. किसी साधना के लिए दंपति ने उनके बेटे की बलि दे दी है. आरोपी दंपति द्वारा पूजा पाठ करने का वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने लिसाड़ीगेट थाने में तहरीर दी है.


लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन निवासी हारून पुत्र इकबाल कैरम बोर्ड बनाने के कारखाने में काम करता था. हारून पर ही घर परिवार संभालने की जिम्मेदारी थी. 15 दिन पहले की उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया. कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आने के बाद परिजन हतप्रभ हो गए. वीडियो में कैरम बोर्ड कारखाने के मालिक शहजाद की पत्नी नोशबा हारून के साथ तांत्रिक क्रिया जैसा करती कुछ नजर आई. यह देखने के बाद हारून के दादा साबिर ने तंत्र मंत्र की साधना के लिए हारून की बलि देने का आरोप लगाया है.

साबिर का कहना है कि उसका पोता (हारून) 15 दिन पहले किसी काम से दिल्ली भेजा गया दिया था. जहां से हारून की मौत की खबर आई. शव मिलने के बाद उसे दफना दिया गया. इसके बाद एक शुभचिंतक ने कारखाना मालिक द्वारा तंत्र मंत्र साधना के लिए हारून की बलि देने की बताई. साथ ही कारखाना मालिक शहजाद और उसकी पत्नी नोशबा को तांत्रिक क्रियाएं करते वीडियो भी दिखाया. इसके बाद परिवार को सच्चाई पता चली.

साबिर का आरोप है कि कारखाने का मालिक शहजाद तांत्रिक क्रियाओं की साधना करता था. वह मुस्लिम होने के बावजूद देवी-देवताओं को मनाने के लिए उन पर बलि चढ़ाता है. शहजाद अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए पत्नी के साथ मिलकर हारून की बलि चढ़ा दी है. हारून की मां साबरुन ने भी कैरम बोर्ड कारखाना के मालिक शहजाद और उसकी पत्नी नोशबा पर कार्रवाई की मांग की है. लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि इस मामले की तहरीर मिल चुकी है. हारून के परिवार का आरोप है कि कारखाना मालिक ने तांत्रिक क्रियाओं के चक्कर में हारून की बलि दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर उचित कार्रवाई जाएगी, पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे की हत्या; 2 दिन से था लापता, घर के पीछे बोरे में मिला शव - CHILD KIDNAPPING MURDER IN AGRA

यह भी पढ़ें : बलांगीर के जंगल में 'मानव बलि'? बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिवार ने लगाया बड़ा आरोप - MINOR FOUND DEAD IN BALANGIR FOREST

ABOUT THE AUTHOR

...view details