लखनऊ: दुबग्गा इलाके से लापता बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसी इलाके में रहने वाले शख्स ने की थी. पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी सोनू पंडित ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची को अगवा किया और हत्या करने के बाद शव को पॉलीथिन में लपेटकर सैरपुर के नाले में फेंक दिया था. पुलिस को सोनू पंडित की पत्नी पर भी शक था. पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सोनू की पत्नी जुगनू ने जुर्म कबूल लिया है. सोनू ने छात्रा का अपहरण किया था. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. जुगनू की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया.
बता दें, दुबग्गा इलाके से 23 जनवरी से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव बीते शनिवार को नाले में मिला था. इस मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. बच्ची का शव सिर से पेट तक पन्नी से ढका था. कपड़े भी बदले गए थे. गले में तीन माला थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से बच्ची की मौत की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.