जौनपुर : जिले के मड़ियाहूं कोतवाली स्थित ऊंचनी कला गांव में 2 दिन पहले जमीन की पैमाइश के दौरान हो गया था. इसी विवाद में सोमवार की रात एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी प्रधान पति के गुर्गे बताए जा रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर शव रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मामले में एसपी ने मड़ियाहूं कोतवाल को निलंबित कर दिया है.
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली स्थित नंदगंज चौराहे के पास घात लगाए कुछ लोगों ने संजय सिंह उर्फ मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है.
दो दिन पहले ही ऊंचनी कला गांव के प्रधान पति सुशील यादव से जमीन के मामले को लेकर संजय सिंह उर्फ मुन्ना का विवाद हुआ था. इस बात को लेकर दोनों में दो दिन पहले मारपीट भी हुई थी. सोमवार की रात नंदगंज चौराहे के पास मुन्ना सिंह अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ बाजार से लौट रहे थे.
रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया. इसमें संजय सिंह उर्फ मुन्ना की मौत हो गई. वहीं साथी मास्टर रविंद्र घायल हो गए. परिजनों और ग्रामीणों को मुन्ना सिंह की हत्या की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.