गुमलाः जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बनई बरटोली गांव में शादी समारोह में आये एक शख्स की तीन अपराधियों ने टांगी के बट और पैरों से मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जगजोर गांव निवासी मंटू साहू (45) के रूप में की गई है.
भतीजी की शादी में जगजोर गांव से बनई बरनटोली पहुंचा था मंटू
जानकारी के अनुसार मंटू साहू रविवार को बनई बरटोली गांव में अपने भाई प्रकाश नाग और भाभी मधुवाणी देवी की पुत्री सुजाता कुमारी की मरम्मती शादी में शामिल होने के लिए आया था.
रात 11 बजे मंटू से अपराधियों का हुआ था विवाद
सोमवार की सुबह शादी समारोह संपन्न होने के बाद खाना-पीना का कार्यक्रम रात में चल रहा था. इस क्रम में रात करीब 11:00 बजे सिसई खिदुवाटोली निवासी जगतपाल तिग्गा अपने एक दोस्त के साथ प्रकाश नाग के घर आया और खाना-पीना खाया. इसी बीच कुछ बात को लेकर जगतपाल की मंटू साहू से कुछ कहासुनी हो गई. बात बढ़ता देख घरवालों के समझाने के बाद जगतपाल और उसका दोस्त वहां से चले गए.
सुबह 3 बजे घर में घुसकर कर दी मंटू की हत्या
इसके बाद जगतपाल दो अन्य लोगों को लेकर फिर से मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे प्रकाश नाग के घर पहुंचा और मंटू साहू से उलझ गया. जगतपाल अपने साथ में टांगी लेकर आया था. जगतपाल टांगी के बट से मंटू को मारने लगा. जिससे मंटू गिर गया. उसके बाद मंटू के ऊपर चढ़कर पैरों से उसे रौंदने लगा. घर वाले जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसने घरवालों से भी मारपीट की.
टांगी की बट से वार कर और पैरों से खुंद कर मौत के घाट उतारा