झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, भतीजी की शादी में शामिल होने आया था - Murder In Gumla - MURDER IN GUMLA

Murder in wedding ceremony in Gumla. गुमला में शादी समारोह में आए एक शख्स की तीन अपराधियों ने मिलकर हत्या कर दी है. टांगी के बट और पैरों से रौंदकर शख्स को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Murder In Gumla
घटना के बाद परिजनों से पूछताछ करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 5:24 PM IST

गुमलाः जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बनई बरटोली गांव में शादी समारोह में आये एक शख्स की तीन अपराधियों ने टांगी के बट और पैरों से मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जगजोर गांव निवासी मंटू साहू (45) के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी देते परिजन और पुलिस पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भतीजी की शादी में जगजोर गांव से बनई बरनटोली पहुंचा था मंटू

जानकारी के अनुसार मंटू साहू रविवार को बनई बरटोली गांव में अपने भाई प्रकाश नाग और भाभी मधुवाणी देवी की पुत्री सुजाता कुमारी की मरम्मती शादी में शामिल होने के लिए आया था.

रात 11 बजे मंटू से अपराधियों का हुआ था विवाद

सोमवार की सुबह शादी समारोह संपन्न होने के बाद खाना-पीना का कार्यक्रम रात में चल रहा था. इस क्रम में रात करीब 11:00 बजे सिसई खिदुवाटोली निवासी जगतपाल तिग्गा अपने एक दोस्त के साथ प्रकाश नाग के घर आया और खाना-पीना खाया. इसी बीच कुछ बात को लेकर जगतपाल की मंटू साहू से कुछ कहासुनी हो गई. बात बढ़ता देख घरवालों के समझाने के बाद जगतपाल और उसका दोस्त वहां से चले गए.

सुबह 3 बजे घर में घुसकर कर दी मंटू की हत्या

इसके बाद जगतपाल दो अन्य लोगों को लेकर फिर से मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे प्रकाश नाग के घर पहुंचा और मंटू साहू से उलझ गया. जगतपाल अपने साथ में टांगी लेकर आया था. जगतपाल टांगी के बट से मंटू को मारने लगा. जिससे मंटू गिर गया. उसके बाद मंटू के ऊपर चढ़कर पैरों से उसे रौंदने लगा. घर वाले जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसने घरवालों से भी मारपीट की.

टांगी की बट से वार कर और पैरों से खुंद कर मौत के घाट उतारा

पैरों से खुंदने और टांगी से मारने के कारण मंटू साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के दो घंटे तक तीनों अपराधी घर में ही जमे रहे. साथ ही पुलिस को सूचना देने पर सभी को मौत के घाट उतारने की धमकी देते रहे.

दो घंटे तक घर में ही रुके रहे अपराधी

परिजनों के अनुसार करीब 5 बजे तीनों अपराधी घर से निकले. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मलने के बाद एसडीपीओ नाजिर अख्तर और एसआई मोहन सिंह घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारीः एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने कहा कि मंटू साहू की हत्या तीन अपराधियों ने मिलकर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-

प्रेमिका का शव लेकर प्रेमी पहुंचा उसके घर... और फिर! जानिए, क्या है लव और लाश का माजरा - Murder In Gumla

बुआ के घर मेहमानी में गये व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, हत्यारे का नहीं चल सका कोई पता

Gumla News: ससुर की गाली से बिगड़ गया दामाद का मूड, कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details