फतेहपुर: जिले में अनोखे अंदाज में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने सऊदी में काम करने वाले पति को पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पति सऊदी में नौकरी करता था. उसी दौरान भाड़े के हत्यारों को तीन लाख रुपये में पत्नी की हत्या की सुपारी दी. इसके बाद आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करके शव टैंक में फेंक दिया था.
ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि 20 जनवरी को थाना क्षेत्र के बस्तापुर सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था. जांच में पता चला था कि महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा था. उन्होंने बताया कि महिला का पति सऊदी में नौकरी करता था. उसी दौरान पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के लिए पति ने छोटू लोधी को तीन लाख रुपये में सुपारी दी थी. छोटू को अलग-अलग तारीखों में 18 हजार पांच सौ रुपये भी भेजे. हत्या के बाद 23 तारीख को एक लाख रुपये देने का वादा किया था.