उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर शव उपलों के ढेर में जलाया, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Bulandshahr Crime News

बुलन्दशहर में युवक की हत्या (Murder in Bulandshahr) कर शव उपलों के ढेर में जला दिया गया. युवक की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 8:38 PM IST

बुलन्दशहर :ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के रमानी बुर्ज-हुसैनपुर मार्ग पर सड़क किनारे बने बौंगे (उपलों के ढेर) में गुरुवार को युवक का जला शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि पुलिस युवक की शिनाख्त नहीं कर सकी है.


पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह ककोड़ थाना क्षेत्र के रमानी बुर्ज-हुसैनपुर मार्ग पर सड़क किनारे बने बौंगे में आग लगने तथा उसमें किसी का शव होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को बौंगे में जलाया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जांच की जा रही है.


गांव में आए बारातियों से जुटाई जा रही जानकारी : थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार के अनुसार ग्रामीणों में चर्चा है कि गांव में देर रात शादी समारोह में बारात मैरिज होम में आई थी. जिस मैरिज होम में बारात आई थी, उससे सभी लोगों की जानकारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. युवक की शिनाख्त के बाद काफी बातें साफ हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें : बुलन्दशहर: लापता युवक का शव नहर से बरामद, बीजेपी नेता पर लगा हत्या का आरोप
बुलन्दशहर: अपहृत बालिका का नहीं मिला सुराग, जांच के लिए टीम गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details