बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या - BHOJPUR MURDER

भोजपुर में प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हत्या से इलाके में दहशत है.

भोजपुर में शिक्षक की हत्या
भोजपुर में शिक्षक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 4:07 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव की है. जहां रविवार की देर रात अपराधियों ने एक प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

भोजपुर में शिक्षक की हत्या:उधर घटना की सूचना पाकर एसपी मिस्टर राज, एसडीपीओ सदर-टू रंजीत कुमार सिंह और कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया है.

शिक्षक के सिर में मारी गोली:बताया जाता है कि मृतक को काफी करीब से सिर में गोली मारी गई है. घटना के कुछ देर बाद इसकी जानकारी परिजनों को मिली पाई. हालांकि प्राइवेट शिक्षक की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.वहीं स्थानीय पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

प्राइवेट शिक्षक बच्चों को पढ़ाता था ट्यूशन:जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.राम अनुज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विजय शंकर सिंह है. वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक था और घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. इसके अलावा वह खेती भी किया करता था.

भोजपुर में हत्या के बाद इलाके में दहशत (ETV Bharat)

"गोली किस लिए मारी गई है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पूर्व में भी मेरे भाई पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. देर रात मेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह गांव में कोचिंग में बच्चे को पढ़ाते थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."-अशोक सिंह, मृतक का बड़ा भाई

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 23, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details