बांका: बिहार के बांका के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के मालडीह पंंचायत स्थित नरौन गांव में बुधवार की देर रात गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में गांव के दामाद ने एक युवक के सीने में गोली दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे का कारण मामूली विवाद बताया जाता है.
मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या:बताया जाता है कि बकरी द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. इसी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकालकर सीधे दूसरे युवक को सीने पर एक गोली मार दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सुधांशु कुमार (25) पिता विष्णुदेव सिंह नरौन गांव के रूप में हुई है.
खेत में घुस गई थी बकरी: गांव के अशोक ने अपनी पुत्री का विवाह गांव के ही मनोज कुमार सिंह के साथ 2018 में किया था. मनोज मूल रूप से बल्ली कित्ता गांव के रहने वाले है, लेकिन अशोक ने नरौन गांव में घर जमाई बना लिया. सुधांशु की बकरी मनोज के खेत में घुस गई थी और फसलों को नुकसान पहुंचा रही थी. इसी को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है.