अमरोहा :कोतवाली हसनपुर क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए पति पत्नी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है. बताया गया कि पति का शव खेत के मचान के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला. उसके पैर जमीन से टिके थे और पत्नी का शव कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था. ऐसे में पुलिस प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला मान रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है.
दरअसल हसनपुर में पति-पत्नी के शव मिले हैं. पति का शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला है. वहीं पत्नी का शव 30 फीट दूर पर अर्धनग्न हालत में मिला. दंपती खेत की रखवाली करने गए थे. सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शवों को देखा तो पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत और प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल के बाद जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है.