उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारी की मौत मामले में एरीज एग्रो कंपनी के मालिकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - Murder case filed against PAC - MURDER CASE FILED AGAINST PAC

एरीज एग्रो लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की मौत के बाद पत्नि ने मालिकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:47 AM IST

डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने दी जानकारी

लखनऊ: बीते दिनों उन्नाव के सोहरामऊ इलाके में मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान होने के बाद मृतक की पत्नी ने बंथरा थाने में 6 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, रायबरेली जिले के हरचंदपुर स्थित हजियापुर निवासी सरस्वती के मुताबिक उसका पति देशराज (50) पिछले 5 वर्षों से बंथरा में रहकर यहीं स्थित एरीज एग्रो लिमिटेड कंपनी में काम करता था. सरस्वती का कहना है, कि 3 अप्रैल को देशराज रात 11:30 बजे तक सही सलामत था.

क्योंकि उसकी 11:10 बजे तक कंपनी के सोनू नाम के कर्मचारी से फोन पर बात होती रही. इसके बाद देशराज का फोन बंद हो गया. अगले दिन देशराज के घर वालों ने जब उससे बात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की तो, फोन बंद मिला.

वहीं 5 अप्रैल को करीब 2 बजे कंपनी के दीपक नामक कर्मचारी ने फोन कर परिजनों को बताया कि देशराज ऑफिस नहीं आए हैं. तब परिवार वालों ने देशराज की खोज बीन शुरू कर दी. लेकिन, देशराज का कहीं कोई अता पता नहीं चला. इसके बाद देशराज की बेटी शालिनी ने बंथरा थाने में उसकी गुमशुदगी के लिए तहरीर दी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर काम कर रहे मजदूर की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

इसी बीच पता चला कि उन्नाव जिले के सोहरामऊ इलाके में एक डेड बॉडी मिली है. यह जानकारी होने के बाद देशराज के परिवार वाले और रिश्तेदार सोहरामऊ थाने पहुंचे. उन्होंने फोटो और कपड़ों से देशराज की पहचान की.

पुलिस की मानें, तो बाद में जब उसने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो उसे पता चला कि देशराज बंथरा में 3 अप्रैल की रात कानपुर रोड किनारे फोन पर बात कर रहा था. इसी बीच पीएनसी कंपनी के चालक की लापरवाही से देशराज मशीन की चपेट में आ गया और मशीन के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई.

बाद में पीएनसी कंपनी के अधिकारियों /कर्मचारियों ने खुद को फंसता देख देशराज के शव को एक गाड़ी में रखकर सोहरामऊ इलाके के जंगल में फेंकवा दिया. यह जानकारी होने के बाद देशराज की पत्नी सरस्वती ने पीएनसी कंपनी के अज्ञात मालिक, डीजीएस साहू, गोपाल पात्रा, मृत्युंजय और एरीज एग्रो कंपनी लिमिटेड के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया, कि जिस गाड़ी से देशराज के शव को ले जाकर ठिकाने लगाया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. लेकिन, घटना में शामिल सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-ईंट भट्ठे में पैर फिसलने से मिक्सिंग मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में कटा मजदूर का शरीर, काम करते वक्त हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details