धमतरी जिला अदालत से हत्या का आरोपी फरार, जानिए कैसे दिया पुलिस को चकमा - Dhamtari district court
धमतरी जिला अदालत से हत्या का आरोपी फरार हो गया.आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.जब कोर्ट में आरोपी को जेल ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी,इसी दौरान वो भाग निकला. धमतरी जिला अदालत
धमतरी :धमतरी जिला अदालत से हत्या के आरोपी के फरार होने की खबर है.बताया जा रहा है कि फरार कैदी के तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है.लेकिन अभी तक कैदी का कुछ अता पता नहीं चल सका है. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दावा किया है कि जल्दी फरार कैदी को ढूंढ लिया जाएगा.
कौन है फरार कैदी ?:बोराई थाना क्षेत्र में हेमलाल सोरी नाम के युवक ने अपने ही पिता की लाठी से पीटकर हत्या की थी. जिसके बाद हेमलाल सोरी को बोराई थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले की सुनवाई के लिए हेमराज सोरी को जिला न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने हेमलाल सोरी को उम्र कैद की सजा सुनाई.इसके बाद कैदी को जेल दाखिल करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी.सिंगल फिंगरप्रिंट लेने के लिए कैदी की हथकड़ियां खोली गई थी.तभी कैदी के साथ गए आरक्षकों का ध्यान भटका और हेमलाल सोरी मौके से फरार हो गया.
''हत्या का आरोपित हेमलाल सोरी फरार हो गया है.आरोपी की तलाश में पुलिस तो लगी हुई है. साथ ही साथ यह घटना कैसे घटी इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जानी है. '-आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी
कब हुई थी हत्या ?: 2 जनवरी 2023 को बनसिंह सोरी घर के आंगन में बैठा था.इसी दौरान हेमलाल सोरी मौके पर आया और अपने पिता को किसी पुरानी बात को लेकर पीटने लगा.सिर में गंभीर चोट लगने पर बनसिंह की मौत हो गई.दूसरे दिन हेमलाल के बड़े भाई ने छोटे भाई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा था. 24 अप्रैल को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीसी ऊषा गेंदले ने हेमलाल सोरी को सजा सुनाई थी. हेमलाल सोरी ने अपने पिता बनसिंह सोरी की लाठी से पीटकर हत्या की थी.जिसके लिए हेमलाल को आजीवन कारावास की सजा मिली थी.लेकिन आरोपी कोर्ट से ही भाग गया.