नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला है. गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के प्रयासों से निगम पार्षद हसीब उल हसन और उनके सैंकड़ों समर्थक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस अवसर पर कहा, "हसीब उल हसन और उनके साथ जुड़े सभी साथियों का हमारी पार्टी में स्वागत है. इससे न केवल गांधीनगर क्षेत्र में बल्कि आसपास की विधानसभाओं में भी हमारी पार्टी को नई ताकत मिलेगी."
हसीब उल हसन के साथ हाजी मुस्तकीम, प्रधान नजाकत हुसैन और कई अन्य प्रमुख नेता भी AAP में शामिल हुए हैं. इन नेताओं का पार्टी से जुड़ना AAP की चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करेगा. संजय सिंह ने विश्वास जताया कि दीपू चौधरी को भारी मतों से जीताने के लिए सभी समर्थक कड़ी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का अवसर है क्योंकि हसीब उल हसन, जो वार्ड पार्षद थे, अपने कई साथियों के साथ आप परिवार में शामिल हो गए हैं. मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं.
आज बहुत खुशी का अवसर है क्योंकि हसीब उल हसन, जो वार्ड पार्षद थे, अपने कई साथियों के साथ आप परिवार में शामिल हो गए हैं. मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. संजय सिंह, आप सांसद