दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव से पहले पूर्व पार्षद हसीब उल हसन अपने समर्थकों के साथ AAP में शामिल - HASIB UL HASAN JOIN AAP

निगम पार्षद हसीब उल हसन की वापसी से AAP के कार्यकर्ताओं में उत्साह, आम आदमी पार्टी की रणनीति को मिलेगा बल,संजय सिंह

निगम पार्षद हसीबुल हसन और उनके सैंकड़ों समर्थक AAP में शामिल
निगम पार्षद हसीबुल हसन और उनके सैंकड़ों समर्थक AAP में शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2025, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला है. गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के प्रयासों से निगम पार्षद हसीब उल हसन और उनके सैंकड़ों समर्थक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस अवसर पर कहा, "हसीब उल हसन और उनके साथ जुड़े सभी साथियों का हमारी पार्टी में स्वागत है. इससे न केवल गांधीनगर क्षेत्र में बल्कि आसपास की विधानसभाओं में भी हमारी पार्टी को नई ताकत मिलेगी."

हसीब उल हसन के साथ हाजी मुस्तकीम, प्रधान नजाकत हुसैन और कई अन्य प्रमुख नेता भी AAP में शामिल हुए हैं. इन नेताओं का पार्टी से जुड़ना AAP की चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करेगा. संजय सिंह ने विश्वास जताया कि दीपू चौधरी को भारी मतों से जीताने के लिए सभी समर्थक कड़ी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का अवसर है क्योंकि हसीब उल हसन, जो वार्ड पार्षद थे, अपने कई साथियों के साथ आप परिवार में शामिल हो गए हैं. मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं.

आज बहुत खुशी का अवसर है क्योंकि हसीब उल हसन, जो वार्ड पार्षद थे, अपने कई साथियों के साथ आप परिवार में शामिल हो गए हैं. मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. संजय सिंह, आप सांसद

हसीबुल हसन की वापसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह:हसीब उल हसन ने पार्टी में वापसी को "घर वापसी" करार देते हुए कहा, "मैं तन, मन, धन से आम आदमी पार्टी के लिए काम करूंगा और अपनी विधानसभा में पार्टी का प्रचार-प्रसार करूंगा. हमारा लक्ष्य इस बार 70 में से 70 सीटें जीतना है."

आम आदमी पार्टी को होगा लाभ: आम आदमी पार्टी का यह नया समर्थन पार्टी की जमीनी पकड़ को मजबूत करेगा. गांधीनगर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में हसन जैसे प्रभावशाली नेता का साथ मिलना चुनावी समीकरणों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में कर सकता है.

हसीब उल हसन के आने से चुनावी माहौल हुआ दिलचस्प:विशेषज्ञों का मानना है कि हसन और उनके समर्थकों का जुड़ना न केवल मुस्लिम वोट बैंक को प्रभावित करेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगा. यह दिल्ली चुनाव में AAP को निर्णायक बढ़त दिलाने में सहायक हो सकता है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने फिर से यह साबित कर दिया है कि वह जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर रही है. हसीब उल हसन और उनके समर्थकों का पार्टी में शामिल होना, चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना रहा है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details