उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नगर निगम की टीम पर बांग्लादेशियों ने बोला हमला, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, मौके पर पहुंचीं मेयर - LUCKNOW NEWS

नगर निगम की टीम के अन्य सदस्यों के साथ भी की गई हाथापाई

लखनऊ में नगर निगम की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट.
लखनऊ में नगर निगम की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 2:00 PM IST

लखनऊ:राजधानी में नगर निगम की महिला कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. ‌नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी अपनी टीम के साथ जोन 7 के अंतर्गत सफाई कार्य करवाने के लिए पहुंची थीं. बताया जाता है कि यहां अवैध रूप से ठेले लगाने वाले बांग्लादेशी व महिला अधिकारी के बीच सफाई के दौरान विवाद हो गया. विवाद के बाद अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों ने महिला कर्मचारी व उनकी टीम को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान महिला कर्मचारी के सिर पर चोट आई है.

लखनऊ में नगर निगम की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट. (Video Credit; ETV Bharat)

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महिला कर्मचारी एसएफआई विजेता द्विवेदी व टीम के साथ अवैध रूप से काम करने वाले बांग्लादेशियों ने मारपीट की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से मिलकर गंभीर कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

इधर, नगर निगम कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट की सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान महापौर ने कहा कि कर्मचारियों के साथ की जा रही है अभद्रता व मारपीट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएंगे. घटना पर पहुंची महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारियों को भी फटकार लगाई.

महापौर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और जांच के निर्देश दिए. कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांगलादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिश्नर को फोन कर मामले की जानकारी दी. कहा कि शहर में अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के प्रतापगढ़, मऊ और गाजीपुर में हाउसिंग स्कीम का तोहफा, मिलेंगे 7000 प्लॉट, बजट भी पास - HOUSING SCHEME IN 3 DISTRICTS OF UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details