लखनऊ:राजधानी में नगर निगम की महिला कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी अपनी टीम के साथ जोन 7 के अंतर्गत सफाई कार्य करवाने के लिए पहुंची थीं. बताया जाता है कि यहां अवैध रूप से ठेले लगाने वाले बांग्लादेशी व महिला अधिकारी के बीच सफाई के दौरान विवाद हो गया. विवाद के बाद अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों ने महिला कर्मचारी व उनकी टीम को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान महिला कर्मचारी के सिर पर चोट आई है.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महिला कर्मचारी एसएफआई विजेता द्विवेदी व टीम के साथ अवैध रूप से काम करने वाले बांग्लादेशियों ने मारपीट की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से मिलकर गंभीर कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
इधर, नगर निगम कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट की सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान महापौर ने कहा कि कर्मचारियों के साथ की जा रही है अभद्रता व मारपीट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएंगे. घटना पर पहुंची महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारियों को भी फटकार लगाई.