अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम बनने के बाद पहली बार जल्द अल्मोड़ा में चुनाव होंगे, जिसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर की सीट जहां महिला आरक्षित घोषित की गई है. वहीं अब अल्मोड़ा नगर निगम के 40 वार्डों के पार्षदों के आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों की लिस्ट भी जारी हो गई है.
अल्मोड़ा नगर निगम बनने के बाद यहां 13 वार्ड बढ़ा कर 40 वार्ड हो गए हैं. जिनके पार्षदों की आरक्षित और अनारक्षित सीटों की भी घोषणा की जा चुकी है. वहीं नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के 07 वार्डों तथा तीन नगर पंचायतों द्वाराहाट, भिकियासैंण व चौखुटिया के 4-4 वार्डों के स्थानों एवं पदों के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी की गई है.
नगर निगम और नगर पंचायत में आरक्षण अधिसूचना जारी (PHOTO- Uttarakhand Government) अल्मोड़ा नगर निगम के 40 वार्डों में 20 सीटें अनारक्षित, 11 महिला, 1 पिछड़ी जाति महिला, 2 अनुसूचित जाति महिला, 2 पिछड़ी जाति, 4 अनुसूचित जाति घोषित की गई हैं. वहीं शहर में सूची जारी होने के बाद अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जल्द ही राजनैतिक पार्टियों के मेयर और पार्षद प्रत्याशी की घोषणा पार्टियां करेंगी. वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम भी सामने आएंगे. दिसंबर की कड़कती ठंड में अब चुनाव की सरगर्मियां नजर आएंगी.
नगर निगम और नगर पंचायत में आरक्षण अधिसूचना जारी (PHOTO- Uttarakhand Government) नगर पालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत में कुल 7 वार्ड हैं. जिनमे 4 वार्ड अनारक्षित, 2 महिला और एक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है. वहीं नगर पंचायत द्वाराहाट में 4 वार्ड हैं, जिनमें 2 अनारक्षित, एक महिला और एक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. नगर पंचायत भिकियासैंण के चार वार्डों में 2 अनारक्षित और 2 महिला आरक्षित की गई है. नगर पंचायत चौखुटिया के चार वार्डों में भी 2 अनारक्षित व 2 महिला आरक्षित सीट की घोषणा की है.
संबंधित खबरें-