मुंगेर : बिहार के मुंगेर में हवेली खड़गपुर पंचायत के सचिव सहित तीन सरकारी कर्मियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार और सरकारी राशि के दुरुपयोग के आरोप में पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
घूसखोरी और अनियमितता की जांच में खुलासा : हवेली खड़गपुर के अग्रहण पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव ने सरकारी राशि का दुरुपयोग किया और योजनाओं में 10-12 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि का खर्च किया.
कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश : जिलाधिकारी ने दोषी पाए गए पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिले के अन्य पंचायतों में भी योजनाओं की जांच करने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मी की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.