उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में करोड़ों की लागत से तैयार होगी मल्टीलेवल पार्किंग, शहर को जाम से मिलेगी निजात - MULTILEVEL PARKING IN RUDRAPRAYAG

पार्किंग निर्माण के लिये 7.9 करोड़ स्वीकृत, 2.84 करोड़ की पहली किश्त जारी, डीएम की पहल पर पूर्व में शासन को भेजा गया स्टीमेट

MULTILEVEL PARKING IN RUDRAPRAYAG
रुद्रप्रयाग में मल्टीलेवल पार्किंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 6:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग की जनता को शीघ्र ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है. मुख्य बाजार के निकट शीघ्र ही एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाना है. शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में पार्किंग निर्माण के लिये 7.9 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिये हैं. पार्किंग निर्माण के लिये 2.84 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं. कार्यदायी संस्था सिंचाई खण्ड रुद्रप्रयाग को बनाया गया है.

दरअसल, पूर्व में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की पहल पर रुद्रप्रयाग शहर सहित केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पार्किंग निर्माण के लिये स्टीमेट भेजा गया था. पूर्व में केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सीतापुर, केदारनाथ हाईवे के गबनी गांव, जिला मुख्यालय के बस अडडा, बेलनी आदि क्षेत्रों में छोटी पार्किंग बनकर तैयार हो गई. जिनका लाभ केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को वर्ष 2024 की यात्रा से ही मिलना शुरू हो गया था. जिला मुख्यालय में आये दिन बढ़ते वाहनों के दवाब को देखते हुये हर रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिये भी प्रशासन की ओर से आगणन तैयार कर स्टीमेट शासन को भेजा गया. अब शासन ने जिला मुख्यालय के रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के निकट पार्किंग निर्माण के लिये स्वीकृति दे दी है. प्रशासन की मांग पर शासन ने मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिये 7 करोड़ 9 लाख 74 हजार की स्वीकृति प्रदान की है. पार्किंग निर्माण के लिये चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 2 करोड़ 83 लाख 89 हजार रुपये भी जारी कर दिये हैं. सिंचाई खण्ड रुद्रप्रयाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके पार्किंग का निर्माण शुरू होगा.

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार ने कहा जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. यहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं. पार्किंग के अभाव में यहां जाम की समस्या बनी रहती है. जाम के कारण कई बार यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी दिक्कतें होती हैं. उन्होंने कहा स्थानीय लोगों और यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुये पूर्व में ही शहर में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिये शासन को अवगत कराया. इससे पहले जिले में कई पार्किंग निर्माण की स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी थी. वह बनकर भी तैयार हो गई है. अब शासन ने जिला मुख्यालय में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की स्वीकृति दे दी है. जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details