हल्द्वानी:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने 'नशामुक्त देवभूमि 2025' अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद की है. पकड़ी गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 31 दिसंबर और नए साल पर हुड़दंग रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 31 दिसंबर सुबह पुलिस को अवैध तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाद मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमीत जोशी के नेतृत्व में कालापातल से रिजॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवार भागने लगे.
इस दौरान उनका पीछा कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गयी. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से चरस एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे. जहां 31 दिसंबर के दौरान जगह-जगह होने वाले जश्न में चरस की सप्लाई देनी थी. पुलिस ने तस्करों की पहचान नितिन सिंह निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर, हरिश्चंद्र निवासी हरि नगर अकसोड़ थाना मुक्तेश्वर, रोहित निवासी हरी नगर अकसोड़ा मुक्तेश्वर के रूप में कर गिरफ्तार किया है.
मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
नानकमत्ता में स्मैक तस्कर गिरफ्तार: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से स्मैक बेचने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान 7 युवक स्मैक का सेवन करते हुए भी पुलिस टीम द्वारा दबोचे गए. उक्त मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. साथ ही स्मैक का सेवन करने वाले युवाओं की काउंसलिंग कर उनके परिजनों को सौंपा गया है.
महिला नशा तस्कर गिरफ्तार: ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट चौक पुलिस ने नाव घाट पर महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला नशा तस्कर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल महिला पुलिस टीम के साथ आस्था पथ पर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रहे थे. इस दौरान शीला देवी, पुलिस को देख भागने लगी. शक होने पर महिला पुलिस ने शीला देवी को पकड़ा. तलाशी लेने पर शीला देवी के पास से पुलिस को गांजा बरामद हुआ. कोतवाल ने बताया कि शीला देवी पहले भी नशा तस्करी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुकी है.
नशे में युवक ने तोड़ा पुलिस वैन का शीशा: पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में एक युवक ने नशे में हंगामा करते हुए न केवल सार्वजनिक शांति भंग की. बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचायाय पुलिस के मुताबिक, 112 गाड़ी की टीम मौके पर पहुंची तो युवक ने न केवल गाली-गलौज की. बल्कि गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. युवक को तुरंत गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में बंद मकान में चोरी करने घुसा नशे में धुत चोर वहीं सो गया, मकान मालिक लौटे तो हुआ खुलासा