राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना: इंटर्नशिप करने वाले बेरोजगार प्रार्थी अनुपस्थित, भत्ता बंद करने के आदेश

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले इंटर्न अनुपस्थित मिले. इनका भत्ता बंद कर दिया गया है.

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 6:59 PM IST

बीकानेर: मंगलवार को रोजगार विभाग के दल ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अंतर्गत मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया. इस औचक निरीक्षण में के दौरान इंटर्नशिप करने वाले कुछ प्रार्थी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद विभाग ने अनुपस्थित प्रार्थियों का बेरोजगार भत्ता बंद करने के आदेश किए गए हैं.

दरअसल कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार प्रार्थियों को विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घंटे की इंटर्नशिप करने के लिए भेजा जाता है. इस संबंध में मंगलवार को रोजगार कार्यालय द्वारा जसरासर के विभिन्न विभागों एवं कुचौर आथुनी, सधासर, नोखा गांव, हिम्मटसर व काकड़ा स्थित विद्यालयों में इंटर्नशिप करने वाले आशार्थियों का मौके पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया.

पढ़ें:Unemployment allowance in Rajasthan : बेरोजगारी भत्ते में लगाई गई इंटर्नशिप की शर्त को खत्म करे सरकार-रामलाल शर्मा

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिक्षा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता एवं चिकित्सा विभागों के कार्यालयों तथा विद्यालयों में कार्यरत इंटर्न्स के भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान कईं जगहों पर इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थी अनुपस्थित मिले तथा कुछ अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर सम्बन्धित से प्रत्युत्तर मांगा गया है. निरीक्षण के दौरान समस्त विभागों को इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थियों की उपस्थिति पंजिकाओं के संधारण के लिए निर्देशित किया गया. मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजनान्तर्गत उपस्थिति प्रमाण पत्रों एवं इंटर्न्स से लिए जाने वाले कार्यों का लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

पढ़ें:अब 24 फरवरी को विधानसभा घेरेंगे बेरोजगार, उपेन ने बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग उठाई

अनुपस्थित मिले अब बंद हुआ भत्ता: मित्तल ने बताया कि जिन इंटर्न की अनियमितता एवं अनुपस्थित पाई गई है, उनका बेरोजगार भत्ता विभाग द्वारा बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के कार्यालय अध्यक्ष पूर्ण जांच कर के इंटर्न को उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी करने करें. सत्यापन में पाई गई अनियमितता में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा योजना के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर के ध्यान में लाया जाएगा.

पढ़ें:भरतपुर : बेरोजगारी भत्ता बंद होने से छात्रों में रोष, जिला कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

आगे भी जारी: रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ रोजगार अधिकारी व भौतिक सत्यापन दल प्रभारी चौधरी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में स्थित विभागों में कार्यरत इंटर्नस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा ताकि योजनान्तर्गत पत्र और साथियों को ही इसका लाभ मिल सके. इस योजनान्तर्गत अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित करने का भी प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details