गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 80 जोड़ों का विवाह हुआ. सरकारी आयोजन में 80 नवदंपतियों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की है. मरवाही विकासखंड के आयुष कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्राउंड में भव्य रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया. इस विवाह की खास बात ये रही कि सात फेरों के सात वचनों के अलावा नवदंपतियों ने आठवां वचन भी लिया.जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भी शपथ दिलाई गई.
बीजेपी संगठन ने भी कार्यक्रम में की मदद :इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के साथ बीजेपी का पूरा संगठन मौजूद था. महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम में महाराष्ट्र के नासिक से आए कलाकारों का भी कार्यक्रम भी रखा. जिन्होंने अपनी अनोखी प्रतिभा दिखाकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों का मनोरंजन किया. लाभार्थी जोड़ों के परिजनों ने भी कार्यक्रम की सराहना की.
''गरीब तबके के लोगों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जरुरी है. जहां बिना किसी खर्चे के पूरे विधि विधान से जोड़ों की शादी कराई जाती है.गरीबों का घर इस योजना से बस रहा है.''- दिनेश लाल,परिजन