छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खरीफ सीजन में धान की MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय, सीएम साय ने जताई खुशी - MSP of paddy - MSP OF PADDY

MSP OF PADDY केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इस पर छत्तीसगढ़ सीएम साय ने खुशी जाहिर की है. Modi Cabinet Decision

MSP OF PADDY
धान की MSP (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 4:21 PM IST

रायपुर: मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. धान समेत 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने के फैसले की छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने तारीफ की है.

"अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित है. एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को फसल का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को ज्यादा लाभदायक बनाना है.

''देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए मोदी सरकार द्वारा धान की एमएसपी में 170 रूपये की वृद्धि कर प्रति क्विंटल 2300 रुपए किया जाना अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. निश्चित ही छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे दोहरा लाभ होगा.'' - विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री का जताया आभार : सीएम साय ने कहा, "मोदी सरकार ने धान सहित खरीफ मौसम के 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस शानदार फैसले के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं."

फसल

एमएसपी

(2024-25)

एमएसपी

(2023-24)

बढ़ोतरी धान (सामान्य) 2300 2183 117 धान (ए ग्रेड) 2320 2203 117 ज्वार (हाइब्रिड) 3371 3180 191 ज्वार 3421 3225 196 बाजरा 2625 2500 125 रागी 4290 3846 444 मक्का 2225 2090 135 अरहर 7550 7000 550 मूंग 8682 8558 124 उड़द 7400 6950 450 मूंगफली 6783 6377 406 सूरजमुखी 7280 6760 520 सोयाबीन 4892 4600 292 तिल 9267 8635 632 रामतिल 8717 7734 983 कपास (सामान्य) 7121 6620 501 कपास (उन्नत) 7521 7020 501
पीएम मोदी के लिए नक्सलगढ़ के शख्स की अनोखी मन्नत, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान - Bastar Hemant Netam Vow for Modi
'कोई तकलीफ हुई है तो मुझे माफ करें', मंत्री पद छोड़ने के बाद भावुक हुए बृजमोहन ने कही ये बड़ी बात - BJP leader Brijmohan Agrawal
छत्तीसगढ़ में पहली बार नई तकनीक से रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर का इलाज, ठीक न हो रहे वर्टिब्रल कम्प्रेशन फ्रैक्चर से महिला को मिली राहत - Spine Treatment

ABOUT THE AUTHOR

...view details