रायपुर: मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. धान समेत 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने के फैसले की छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने तारीफ की है.
"अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित है. एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को फसल का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को ज्यादा लाभदायक बनाना है.
''देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए मोदी सरकार द्वारा धान की एमएसपी में 170 रूपये की वृद्धि कर प्रति क्विंटल 2300 रुपए किया जाना अन्नदाताओं की समृद्धि के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. निश्चित ही छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे दोहरा लाभ होगा.'' - विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
पीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री का जताया आभार : सीएम साय ने कहा, "मोदी सरकार ने धान सहित खरीफ मौसम के 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस शानदार फैसले के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं."
फसल |