सिवानःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. सिवान के मृत्युंजय कुमार इंटर में स्टेट टॉपर बने हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर में खुशी का माहौल है. परिजन और शिक्षक मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. गांव के लोग भी बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.
मैट्रिक में 15वें नंबर पर आए थेःमृत्युंजय कुमार मूल रूप से सिवान के बड़हरिया के कोइरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने जेएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है. मृत्युंजय की सफलता से परिजन खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं. पिछले साल मैट्रिक में मृत्युंजय 15वें नंबर पर रहे थे लेकिन इस बार टॉपर बनकर गांव के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
कम समय में अच्छी पढाई से सफलताः तैयारी को लेकर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जरूरी नहीं है कि रातभग जागकर पढ़ाई करेंगे तभी टॉप करेंगे. उन्होंने कहा कि जितनी देर पढ़ाई के लिए समय निकालते हैं उतनी देर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करने से सफलता जरूर मिलती है. रिजल्ट निकलने के बाद मृत्युंजय काफी खुश थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. सूचना मिलते ही पिता बाजार से घर पहुंच गए.
"मैं अपने शिक्षक, माता-पिता और दोस्तों को इसका श्रेय दूंगा. इन्हीं लोगों की बदौलत आज यह सफलता मिली है. कोचिंग में पढाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी किए हैं. अब आगे UPSC की तैयारी करना है."-मृत्युंजय कुमार, इंटर साइंस टॉपर
पिता शृंगार दुकान चलाते हैंः मृत्युंजय कुमार के पिता का बड़हरिया बाजार में शृंगार की दुकान खोले हुए हैं. उन्होंने बेटे की सफलता पर काफी खुशी जतायी है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता था. काफी समय तक गांव में भी रहकर पढ़ाई है. अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं.