बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के मृत्युंजय कुमार इंटर में साइंस टॉपर, UPSC क्रैक कर देश की सेवा करना लक्ष्य - Bihar Inter Science Topper

MRITYUNJAY KUMAR SCIENCE TOPPER: सिवान के मृत्युंजय कुमार इंटर में साइंस टॉपर बने हैं. इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद से घर में खुशी का माहौल है. मृत्युंजय ने बताया कि आगे UPSC क्रैक कर देश की सेवा करना लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 6:28 PM IST

मृत्युंजय कुमार इंटर में साइंस टॉपर बने

सिवानःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. सिवान के मृत्युंजय कुमार इंटर में स्टेट टॉपर बने हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर में खुशी का माहौल है. परिजन और शिक्षक मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. गांव के लोग भी बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.

मैट्रिक में 15वें नंबर पर आए थेःमृत्युंजय कुमार मूल रूप से सिवान के बड़हरिया के कोइरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने जेएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है. मृत्युंजय की सफलता से परिजन खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं. पिछले साल मैट्रिक में मृत्युंजय 15वें नंबर पर रहे थे लेकिन इस बार टॉपर बनकर गांव के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

कम समय में अच्छी पढाई से सफलताः तैयारी को लेकर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जरूरी नहीं है कि रातभग जागकर पढ़ाई करेंगे तभी टॉप करेंगे. उन्होंने कहा कि जितनी देर पढ़ाई के लिए समय निकालते हैं उतनी देर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करने से सफलता जरूर मिलती है. रिजल्ट निकलने के बाद मृत्युंजय काफी खुश थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. सूचना मिलते ही पिता बाजार से घर पहुंच गए.

"मैं अपने शिक्षक, माता-पिता और दोस्तों को इसका श्रेय दूंगा. इन्हीं लोगों की बदौलत आज यह सफलता मिली है. कोचिंग में पढाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी किए हैं. अब आगे UPSC की तैयारी करना है."-मृत्युंजय कुमार, इंटर साइंस टॉपर

अपने शिक्षक और परिजन के साथ मृत्युंजय कुमार

पिता शृंगार दुकान चलाते हैंः मृत्युंजय कुमार के पिता का बड़हरिया बाजार में शृंगार की दुकान खोले हुए हैं. उन्होंने बेटे की सफलता पर काफी खुशी जतायी है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता था. काफी समय तक गांव में भी रहकर पढ़ाई है. अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं.

"मैट्रिक में 15 नंबर पर रिजल्ट आया था. इस बार उम्मीद था कि टॉप टेन में मेरा बेटा रहेगा लेकिन जैसे ही पचा चला कि बिहार में नंबर वन टॉप किया है काफी खुशी हुई."-मृत्युंजय कुमार के पिता

यह भी पढ़ेंः

सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस बना साइंस में थर्ड टॉपर, कहा- 'BPSC क्रैक करना है लक्ष्य' - third topper in science

पिता चलाते हैं किराना दुकान, बेटी बनी कॉमर्स टॉपर, ये है शेखपुरा की प्रिया - Bihar Intermediate Commerce topper

4 घंटे की सेल्फ स्टडी से तुषार बने इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉपर, IAS बनकर देश की सेवा करना लक्ष्य - Inter Arts State Topper

ABOUT THE AUTHOR

...view details