सरगुजा: सरगुजा संभाग आदिवासी बहुल संभाग है. स्वास्थ्य सुविधाओं की हमेशा से यहां कमी रही है. सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल भी अंबिकापुर में है. बीते दिनों अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में लगाने के लिए एमआरआई मशीन की खरीदी की गई. मशीन की खरीदी हुए चार महीने बीत चुके हैं. अबतक मशीन को अस्पताल में इंस्टॉल नहीं किया जा सका है. मरीजों का कहना है कि मशीन नहीं लगने से उनको बाहर में जांच के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. अगर मशीन लग जाए तो समय और पैसा दोनों बचेगा.
14 करोड़ की मशीन खा रही धूल: अबिकापुर मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन कहते हैं कि 15 दिसंबर तक मशीन को लगा दिया जाएगा. मशीन को लगाने में कुछ तकनीकी जरुरतों को ध्यान में रखा जाता है. डीन ने कहा कि जिस कंपनी से मशीन खरीदी गई है वहीं कंपनी मशीन को फिट कर रही है. ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा होते ही मशीन भी अपना काम शुरु कर देगी.
एमआरआई मशीन अस्पताल में पहुंच गई है पर लगी नहीं है. गंभीर चोटों की पहचान इसी मशीन से होती है. समय पर लग जाए तो लोगों को मदद मिलेगी. :वसीम अकरम, स्थानीय निवासी
14 करोड़ की मशीन अस्पताल में लाई गई है. अभी तक चालू नहीं किया गया है. मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. प्राइवेट में टेस्ट कराना काफी महंगा पड़ता है. :मनीष, स्थानीय निवासी