मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास की दीपिका पाटीदार बनीं MPPSC टॉपर, रंग लाई कई साल की मेहनत - MPPSC TOPPER DIPIKA PATIDAR

देवास जिले के छोटे से गांव की रहने वाली दीपिका पाटीदार ने एमपी पीएससी में बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया.

MPPSC TOPPER DIPIKA PATIDAR
देवास की दीपिका पाटीदार बनीं MPPSC टॉपर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 9:42 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 2:44 PM IST

देवास: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें देवास जिले के जामगोद गांव की दीपिका पाटीदार ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली. 394 पदों के लिए जारी हुई सूची में उन्हें पहला स्थान मिला है. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ. 24 डिप्‍टी कलेक्‍टरों में इस बार 11 महिलाओं ने बाजी मारी है.

गांव में ही की 10वीं तक पढ़ाई

एमपी पीएससी टॉपर दीपिका पाटीदार ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की है. इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उमियाधाम विद्यालय से की. इसके बाद होलकर विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त की. ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं.

दीपिका पाटीदार,देवास (ETV Bharat)
दीपिका पाटीदार देवास (ETV Bharat)

दिल्ली में रहकर की 3 साल तैयारी

ग्रेजुएशन करने के बाद दीपिका पाटीदार ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए दिल्ली में 3 साल तैयारी की. इसके बाद इंदौर के महात्मा गांधी संस्थान में लगातार 2 साल तक टेस्ट सीरीज की तैयारी की. मुख्य परीक्षा में चयन होने के बाद उन्होंने यहीं से इंटरव्यू के लिए तैयारी की. दो भाई बहन में दीपिका घर में सबसे बड़ी हैं. फिलहाल दीपिका पाटीदार इंदौर में ही हैं.

पंचायत सचिव हैं दीपिका के पिता

दीपिका पाटीदार के पिता सोनकच्छ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़खजूरिया में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं. किसान परिवार से आने वाली दीपिका को पढ़ाई में हमेशा अपने परिवार से सहयोग मिलता रहा और इसी के चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंची. वह एमपी पीएससी 2022 परीक्षा की टॉपर बन गई. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ.

Last Updated : Jan 19, 2025, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details