इंदौर:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एमपी पीएससी ने 394 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की है. ये परीक्षा कुल 456 पदों के लिए आयोजित की गई थी लेकिन फिलहाल नतीजे 394 पदों के ही जारी किए गए हैं. एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा के नतीजे 87-13 प्रतिशत के फॉर्मूला के तहत तैयार किए है. इसलिए अभी 87 फीसदी का ही रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है. खास बात यह है कि 24 डिप्टी कलेक्टरों में 11 महिलाएं शामिल हैं.
देवास की दीपिका पाटीदार ने किया टॉप
एमपी की पीएससी परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है. दीपिका पाटीदार देवास की रहने वाली हैं. उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित किया गया है. नतीजों में महिलाओं का दबदबा रहा. डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी दोनों में ही महिलाएं टॉपर हैं. 24 डिप्टी कलेक्टर के पदों में से 11 पदों पर महिलाएं चयनित हुई हैं. जबकि उनके लिए 8 पद ही आरक्षित थे.
MPPSC 2022 का रिजल्ट घोषित (ETV Bharat) MPPSC 2022 का रिजल्ट घोषित (ETV Bharat) एमपीएससी की टॉपर्स लिस्ट
- दीपिका पाटीदार
- आदित्य तिवारी
- सुरभि जैन
- महिमा चौधरी
- धर्म प्रकाश मिश्रा
- शानू चौधरी
- स्वाति सिंह
- उमेश अवस्थी
- कविता देवी यादव
- प्रत्युष श्रीवास्तव
- प्रियांशी जैन
- आयशा अंसारी
- संस्कार बावरिया
- रोहित लोधी
- अनिल कछावरे
- रोहित राणावात
- वैशाली सोलंकी
- गैलेक्सी नागपुरे
- निशांत भूरिया
- ममता चौहान
- श्रुति भायडिया
- संदीप परास्ते
- कमल मंडलोई
- सागर जैन
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा-2022 के रिजल्ट जारी होने पर सीएम मोहन यादव ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि परीक्षा में बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रमाणित कर दिया कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं. आप सभी लोकसेवक के रूप में मध्यप्रदेश के विकास और लोक कल्याण के नए अध्याय लिखें, मेरी शुभकामनाएं हैं.
87-13 के फार्मूले पर चयन सूची जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 के साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई. आयोग द्वारा 87-13 के फार्मूले के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग द्वारा चयनित सूची में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, जिला सेनानी, वित्त सेवा सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तौर पर जारी की गई है.
नवंबर में शुरू हुई थी साक्षात्कार प्रक्रिया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के 11 नवंबर से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की थी. आयोग द्वारा कुल 456 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी इनमें सामान्य के 126, एससी के 82 और एसटी कैटेगरी में 103 पद हैं. जबकि ओबीसी में 103 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 36 पद हैं. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी का चयन हुआ था. आयोग द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची जारी की गई है. एमपी पीएससी ने चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर भी जारी की है.