भोपाल: मध्य प्रदेश में युवा शक्ति मिशन के तहत अगले 3 सालों में प्रदेश के 70 फीसदी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन प्रदेश में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "युवाओं के सपने होते हैं, कोई खिलाड़ी बनना चाहता है तो कोई कलाकार. सरकार युवाओं के इन सपनों को ही पूरा करने के लिए इस मिशन के तहत काम करेगी. सरकार के सभी विभाग इस मिशन के तहत काम करेंगे. ताकि एकरूपता के साथ मिलकर सभी विभाग काम कर सकें."
'सिर्फ डिग्री और सर्टिफिकेट लेकर जीवन धन्य नहीं होगा'
भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति मिशन को लांच किया. साथ ही इसका पोर्टल भी लांच किया गया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "युवा वर्ग को दिशा देने की जरूरत है, उसकी क्या दिशा हो यह तय करना होगा. सिर्फ कागज की डिग्री, सर्टिफिकेट लेकर हमारा जीवन धन्य हो जाएगा, यह सोचना थोड़ा असंभव बात है.
इसलिए युवाओं को नई दिशा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और सुविधाएं देने के लिए इस मिशन में काम किया जाएगा. इसमें युवाओं से संवाद किया जाएगा. उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए और उसके लिए किस तरह की ट्रेनिंग की जरूरत होगी, वह सरकार उपलब्ध कराएगी.
2028 तक 70 फीसदी से ज्यादा युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि "आज का जमाना लर्निंग प्रशिक्षण का है. हम सिर्फ सरकारी नौकरी या कारखाना लगाकर रोजगार उपलब्ध नहीं करा रहे, बल्कि युवा किसी दूसरे क्षेत्र में कैसे बहुत अच्छा कर सकता है, उसमें हम सहायक बनेंगे. इसलिए लक्ष्य तय किया है और उसकी समय सीमा भी तय की गई है. 2028 तक का संकल्प किया है कि 70 फीसदी से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.
सभी विभाग सामूहिक रूप से करेंगे प्रयास
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बताया कि "15 हजार अलग-अलग सेक्टर के लोगों से चर्चा करने के बाद युवा शक्ति मिशन का ड्राफ्ट तैयार किया गया. अब मंत्री परिषद से चर्चा के बाद इसे लांच किया गया. यह कोई नई योजना नहीं, बल्कि युवाओं से संबंधित कार्यक्रम को कैसे सामूहिक रूप से चलाया जाए, इसमें तय किया गया. सभी विभाग एकला चलो की नीति पर चलते रहेंगे तो उसके परिणाम ठीक नहीं आएंगे. इसलिए युवाओं से जुड़े सभी विभागों को मिलकर सामूहिक रूप से साथ चलने का मिशन तैयार किया गया."