Mp Weather Update: बस कुछ दिन बाद ही अक्टूबर का महीना समाप्त हो जाएगा. इसी बीच मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई देने लगा है. राज्य में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के तापमान में कमी देखने को मिली है. अब मौसम विभाग ने भी एमपी के वेदर को लेकर अपडेट दिए हैं.
कई जिलों में हो रही है बारिश
राज्य से मानसून का प्रस्थान लगभग हो चुका है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हो रही है. 28 अक्टूबर को सिंगरौली और अनूपपुर में मध्यम बारिश हुई. साथ ही कई जिलों में सूर्यास्त होने के साथ ही तापमान में कमी हो रही है. इस वजह से लोगों को रात में अब ठंड का एहसास होने लगा है. अगर ऐसी ही सर्दी बढ़ती रही तो इस वर्ष नवंबर लास्ट तक ही जनवरी वाली ठंड देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली के बाद रात का टेंपरेचर और कम हो सकता है, जिससे राज्य में ठंड का असर महसूस होने लगेगा. आगामी दिनों में रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के कुछ जिलों में बरसात होने की संभावना है. वहीं उज्जैन, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में दिन में ज्यादा धूप रहेगी. वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में रात में ठंड का असर देखने को मिल सकता है.
रात में कंपाएगी जोरदार ठंड
राज्य के हिल स्टेशन पचमढ़ी के तामपान की बात करें तो यहां इसी महीने से ही सबसे ज्यादा सर्दी पड़ रही है. यहां रात के अलावा दिन में भी ठंड का असर दिखाई पड़ रहा है. पचमढ़ी में रात का टेंपरेचर सबसे कम 14.8°C और अधिकतम 26.8°C दर्ज किया गया. पचमढ़ी के अलावा और भी जिलों के टेंपरेचर में कमी हुई गई है. बैतूल, खंडवा, रायसेन और नौगांव में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. राजधानी भोपाल में बीते दस वर्षों में ऐसा 5वीं बार हुआ है, जब अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ही इतनी अधिक सर्दी का अनुभव हो रहा है.