मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा के साथ मौसम का डबल अटैक, आने वाले 9 दिन भीषण गर्मी के साथ चलेंगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी - Mp Nautapa Storm Warning - MP NAUTAPA STORM WARNING

मध्यप्रदेश का मौसम इसबार एकसाथ कई रंग दिखा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री छू गया है और कई जिलों इसे पार भी कर गया है. 25 मई से नौतपा लेकिन इसके पहले ही मौसम विभाग ने तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

MP NAUTAPA STORM WARNING
नौतपा के साथ मौसम का डबल अटैक (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 8:14 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. गर्मी से हलाकान लोग सोच रहे हैं कि जब अभी ये हाल है तो नौतपा में क्या होगा? तो बता दें कि नौतपा के दौरान प्रदेश का मौसम डबल अटैक के मोड में रहेगा. दरअसल, 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा और इसी दौरान कई जिलों में भीषण आंधी और तूफान चलने का पूर्वानुमान है.

25 मई से मौसम का डबल अटैक

दरअसल, इस बार का मौसम एकसाथ कई रंग दिखा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री छू गया है. वहीं कई जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि, इस सब के बावजूद हीट वेव का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा. 25 मई को नौतपा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर जिले भीषण लू की चपेट में होंगे. इसी के साथ तेज आंधी आग में घी की तरह काम करेगी. दरअसल, कई जिलों में तेज रफ्तार से गर्मी चलेंगी जो काफी खतरनाक हो सकती हैं.

भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा की शुरुआत के एक दिन पहले से ही भीषण लू चलने लगेगी. मंगलवार को प्रदेश के कई जिले गर्मी का रिकॉर्ड बना सकते हैं. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भिंड, दतिया और ग्वालियर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में यहां के लोगों को दोपहर के वक्त बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

हल्की बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 22 मई को प्रदेश के कई जिलों में मौसम का डबल मिजाज लोगों को परेशानी में डालेगा. दरअसल, कई जिलों में हल्की बारिश के साथ लू चलेगी. इससे रात में बेचैन करने वाली उमस हो सकती है. खासतौर पर ग्वालियर, चंबल का मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा जबलपुर, भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

Read more-

जबलपुर नगर निगम चौराहों पर कर रहा कृत्रिम बारिश, बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए अनोखा प्रयास

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

बैतूल, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, विदिशा, रीवा और मऊगंज में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और सागर संभाग के कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होगी. हालांकि, इस सबके बावजूद गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. इसके अलाव प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details