छतरपुर:बुंदेलखंड के छतरपुर में लगातार मौसम करवटें बदल रहा है. इस बार मौसम ने डबल अटैक कर लोगों को परेशानी में डाल दिया है. एक तो कोहरे से विजिबिलिटी कम हो रही है, तो वही सर्द हवाएं भी लोगों पर सितम ढाने से बाज नहीं आ रही है. मौसम विभाग भी चेतावनी दे रहा है कि अगले दो दिनों तक ठंड का कहर ओर बढे़गा. घरों से तभी निकलें, जब ज्यादा जरूरी हो. वहीं बुजुर्गों और बच्चों के लिए ये भीषण ठंड जानलेवा भी साबित हो रही है. हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है.
मध्य प्रदेश में इन दिनों पड़ रही हाड़ कंपानी वाली ठंड ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बीती रात से अचानक सर्द हवाओं के साथ कोहरे ने शहर को ढक दिया. कोहरा इतना ज्यादा था कि थोड़ी दूर का भी दिखना मुश्किल हो रहा था. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दो दिनों तक ठंड बढ़ने को लेकर लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. शुक्रवार से वातावरण से नमी कम होते ही तापमान में गिरावट आने लगेगी. जिससे ठंड का असर फिर तेज होगा.
मौसम विभाग के अधिकारी कालीचरण रैकवारने बताया कि "वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है. निचले स्तर पर पूर्वी हवाएं तो ऊपर के स्तर पर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. हवाओं के साथ नमी भी आने के कारण बुधवार को बादल छाएंगे और अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. लिहाजा अगले 48 घंटों के भीतर छतरपुर जिले के कई हिस्सों में घना कोहरा फिर देखने को मिल सकता है.