भोपाल:इस मॉनसून मध्य प्रदेश में इंद्र भगवान जमकर अपनी मेहरबानी दिखाई. प्रदेश के सभी जिलों में खूब बारिश हुई. सभी डैम, नदी और तालाब पूरा तरह भर गए. अब मध्य प्रदेश से मॉनसून की विदाई का समय है. ऐसे में जहां हल्की धूप लोगों को थोड़ा परेशान कर रही है. वहीं विदाई के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के आसार बताए हैं. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन-चार दिनों में एमपी में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है.
एक बार फिर मौसम लेगा करवट
आपको बता दें इस समय मध्य प्रदेश में बारिश थमी हुई है. अक्टूबर का महीना लग चुका है और ऐसे में मॉनसून के जाने का वक्त हो गया है. ऐसे में हल्की धूप लोगों को थोड़ा परेशान कर रही है. गर्मी और बारिश के बाद होने वाली उमस से लोगों को चिपचिपाहट हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में धूप रहेगी तो कई जिलों में पारा 35 के डिग्री के पास रह सकता है.
हालांकि इस बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. वैज्ञानिकों के मुताबिक बांग्लादेश के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है, जिससे चक्रवात बनने की संभावना है. इस चक्रवात के चलते मौसम करवट ले रहा है.