मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समुद्र में बन रहा नया चक्रवात, अचानक मौसम ने ले लिया यू टर्न, यहां होगी बारिश - MP Weather Forecast - MP WEATHER FORECAST

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. विदाई के साथ हल्की बारिश होगी. इस बार कड़ाके की ठंड होगी.

MP WEATHER FORECAST
एमपी में मौसम ने ले लिया यू टर्न (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:50 PM IST

भोपाल:इस मॉनसून मध्य प्रदेश में इंद्र भगवान जमकर अपनी मेहरबानी दिखाई. प्रदेश के सभी जिलों में खूब बारिश हुई. सभी डैम, नदी और तालाब पूरा तरह भर गए. अब मध्य प्रदेश से मॉनसून की विदाई का समय है. ऐसे में जहां हल्की धूप लोगों को थोड़ा परेशान कर रही है. वहीं विदाई के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के आसार बताए हैं. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन-चार दिनों में एमपी में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है.

एक बार फिर मौसम लेगा करवट

आपको बता दें इस समय मध्य प्रदेश में बारिश थमी हुई है. अक्टूबर का महीना लग चुका है और ऐसे में मॉनसून के जाने का वक्त हो गया है. ऐसे में हल्की धूप लोगों को थोड़ा परेशान कर रही है. गर्मी और बारिश के बाद होने वाली उमस से लोगों को चिपचिपाहट हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में धूप रहेगी तो कई जिलों में पारा 35 के डिग्री के पास रह सकता है.

एमपी में बारिश के आसार (Getty Image)

हालांकि इस बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. वैज्ञानिकों के मुताबिक बांग्लादेश के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है, जिससे चक्रवात बनने की संभावना है. इस चक्रवात के चलते मौसम करवट ले रहा है.

यहां पढ़ें...

ला नीना इन शहरों और जिलों में बरपाएगा ठंड का कहर, धूप के लिए तरस जाएंगे इंसान से लेकर जानवर

सह लें दो दिन बारिश का कहर, 48 घंटे में मॉनसून होगा अलविदा, इन शहरों में गिरेगी बिजली

कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में सतना, डिंडौरी, रीवा, उमरिया, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और कटनी में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा. यहां तेज धूप खिली रहेगी. इन जिलों में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान हो सकते हैं. वहीं ठंड को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते तक गुलाबी ठंड की एंट्री हो जाएगी. इस बार ठंड हाड़ कंपा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details