मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ा दौड़ाते हुए शादी के मंडप पहुंची दुल्हन, देखते रह गए बाराती और घराती - BRIDE ON MARE RIDING FOR BARAT

वैसे तो आमतौर पर दूल्हा ही घोड़ी चढ़ता है लेकिन खंडवा में भाग्यश्री ने परंपरा को तोड़ते हुए घोड़ी पर सवार होकर मंडप पहुंची.

BRIDE ON MARE RIDING FOR BARAT
पिता ने बेटी के सपने को किया साकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 11:28 AM IST

खंडवा:बेटी-बेटा एक समान, दोनों में कोई अंतर नहीं. इस समानता के भाव को समाज में जागरुक करने के लिए जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर सुरगांव जोशी गांव के किसान ने ऐसी ही एक पहल की है. किसान ने अपनी बेटी को घोड़ी पर चढ़ाकर बारात निकाली. दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर शादी के मंडप में पहुंची.

पिता ने बेटी के सपने को किया साकार

सुरगांव जोशी गांव के किसान नानाजी चौधरी की बेटी भाग्यश्री चौधरी की शादी में पूरा गांव बारात का साक्षी बना. पिता नानाजी चौधरी का एक अरमान था कि बेटी की शादी धूमधाम से करें ताकि शादी यादगार हो जाए. बेटी का भी सपना था कि उसकी बारात निकाली जाए और वह घोड़ी पर बैठकर मंडप पहुंचे. पिता ने अपने और बेटी दोनों के सपने को साकार कर दिया. पिता ने अपनी बेटी भाग्यश्री को घोड़ी पर बैठाकर बेटे की तरह सम्मान दिया. भाग्यश्री चौधरी की शादी खंडवा के अजय जिराती के साथ हुई.

घोडे़ पर सवार होकर मंडप में पहुंची दुल्हन (ETV Bharat)

बेटा-बेटी एक समान

पिता नानाजी चौधरी का कहना है कि "बेटा-बेटी हमारे लिए एक ही समान है. अक्सर समाज में कई जगहों पर देखा जाता है कि बेटी के साथ शादी में भेदभाव किया जाता है और बेटे की शादी में खूब पैसा उड़ाया जाता है. लेकिन बदलते समय के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों की सोच बदलती जा रही है." दुल्हन भाग्यश्री ने बताया कि "मेरे पापा का सपना था कि मैं घोड़ी पर बैठकर जाऊं और मेरा भी यही सपना था. इसमें मेरे परिवार मेरे माता-पिता ने पूरा सहयोग किया."

खंडवा में घोड़े पर सवार हुई दुल्हन (ETV Bharat)

समाज में दिया अच्छा संदेश

दुल्हन के भाई रविंद चौधरी ने बताया कि "हमारे समाज में दुल्हन को घोड़ी नहीं चढ़ाया जाता. सिर्फ दूल्हे ही घोड़ी चढ़ते हैं लेकिन हम लोगों ने भाग्यश्री को बेटे की तरह ही पाला है. वह हमारे परिवार की लाड़ली थी, उसकी भी इच्छा थी की एक लड़के की तरह वह भी घोड़ी पर बैठकर जाए. उसकी इच्छाएं पूरी करने के लिए हमने सब कुछ किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details