Madhya Pradesh Summer Tourist Spots:मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक अच्छी जगह हैं. आप भी इन्हीं जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जो आपकी गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना देंगी. यहां के पर्वत, नदियां, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य सभी को अपनी ओर खींच लाता है. देश का दिल कहे जाने वाले इस प्रदेश को कुदरत ने वो सब कुछ दिया है जो किसी भी सैलानी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. प्रदेश में आपको हर तरह के नजारे देखने को मिल जाएंगे. चाहे बात खजुराहो की हो या धरती से 3000 फीट नीचे बसे पातालकोट की. ये सभी जगहें आपका मन जीत लेंगी.
वैसे भी मध्य प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएं और नदियां अद्भुत-अविश्सनीय हैं. विंध्य और सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाएं इस राज्य को और भी शानदार और रमणीय बनाती हैं. इन्हीं पर्वत श्रंखलाओं में नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, सोन और महानदी का उद्गम स्थल है. ये नदियां भारत के कई प्रदेशों को जोड़ती हैं. लोग इनकी पूजा करते हैं. इन नदियों के कारण ही मध्य प्रदेश खूबसूरत और पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा प्रदेश बना हुआ है.
पचमढ़ी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक जानामाना हिल स्टेशन है. जहां की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. होशंगाबाद जिले में बसे पचमढ़ी में अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आएंगे तो ये आपके लिए सबसे यादगार पल होगा. क्योंकि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्यटन स्थल है. यहां वैसे भी गर्मियों के मौसम में सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां आपको घूमने के लिए कई सारी जगहें मिल जाती हैं जहां पर आप जा सकते हैं.
पातालकोट
पातालकोट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया में बसा हुआ है. प्रकृति की गोद में बसा पातालकोट धरती से करीब 3000 फीट नीचे है. इसीलिए गर्मियों के मौसम में यहां पहले से ही घूमने के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इसे एक खूबसूरत घाटी माना जाता है. आप भी गर्मियों में इस जगह की सैर पर जा सकते हैं. जिसकी प्राकृतिक सौंदर्यता आपका मन मोह लेगी. प्रकृति की गोद में बसा होने के कारण यहां कई तरह की दुर्लभ जड़ी बूटियां और औषधियां पाई जाती हैं. इतना ही नहीं आसपास घूमने के लिए कई जगहें भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: |