दतिया।पर्यटन स्थलों के रोमांचक सफर पर निकली क्वीन्स ऑन द व्हील की 25 राइडर्स की टीम दतिया पहुंची. यहां कलेक्टर संदीप माकिन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर पूरी टीम का स्वागत किया. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को सुरक्षित रखने का संदेश लेकर पहुंची इस टीम में महाराष्ट्र, बिहार, यूपी, एमपी, तमिलनाडु सहित ब्राजील की महिला राइडर भी शामिल हैं. इस टीम ने अपनी यात्रा की शुरुआत भोपाल से की. 8 मार्च को महिला दिवस पर भोपाल में इस यात्रा का समापन होगा.
मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने की कोशिश
टीम का उद्देश्य मध्यप्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देना, पर्यटन स्थल के सौंदर्य को बढ़ावा देना है. टीम में शामिल सभी महिला राइडर्स का उद्देश्य मातृशक्ति को आगे लाना भी है. टीम की सभी महिला सदस्यों ने एमपी के पर्यटल स्थलों की प्रशंसा की. ये बाइक रैली 2 मार्च को भोपाल से चंदेरी के रास्ते होती हुई 3 मार्च को शिवपुरी पहुंची. कूनो टेंट सिटी में एक रात स्टे करने के बाद ये महिला बाइक रैली 4 मार्च को ग्वालियर होते हुए दतिया पहुंची. यह यात्रा ओरछा के रास्ते 8 मार्च को भोपाल में महिला दिवस के अवसर पर पहुंचेगी.
ALSO READ: |