मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के पर्यटन स्थलों की बात निराली, क्वीन्स ऑन द व्हील महिला बाइक राइडिंग टीम पहुंची दतिया

MP Tourism Women Bike Riders : मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के मकसद से क्वीन्स ऑन द व्हील की महिला बाइक राइडर्स की टीम अपने अभियान पर हैं. टीम का दतिया कलेक्टर ने स्वागत कर जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी.

MP Tourism Women Bike Riders
क्वीन्स ऑन द व्हील की महिला बाइक राइडर्स टीम अपने अभियान पर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 11:15 AM IST

क्वीन्स ऑन द व्हील महिला बाइक राइडिंग टीम पहुंची दतिया

दतिया।पर्यटन स्थलों के रोमांचक सफर पर निकली क्वीन्स ऑन द व्हील की 25 राइडर्स की टीम दतिया पहुंची. यहां कलेक्टर संदीप माकिन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर पूरी टीम का स्वागत किया. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को सुरक्षित रखने का संदेश लेकर पहुंची इस टीम में महाराष्ट्र, बिहार, यूपी, एमपी, तमिलनाडु सहित ब्राजील की महिला राइडर भी शामिल हैं. इस टीम ने अपनी यात्रा की शुरुआत भोपाल से की. 8 मार्च को महिला दिवस पर भोपाल में इस यात्रा का समापन होगा.

टीम का दतिया कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने की कोशिश

टीम का उद्देश्य मध्यप्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देना, पर्यटन स्थल के सौंदर्य को बढ़ावा देना है. टीम में शामिल सभी महिला राइडर्स का उद्देश्य मातृशक्ति को आगे लाना भी है. टीम की सभी महिला सदस्यों ने एमपी के पर्यटल स्थलों की प्रशंसा की. ये बाइक रैली 2 मार्च को भोपाल से चंदेरी के रास्ते होती हुई 3 मार्च को शिवपुरी पहुंची. कूनो टेंट सिटी में एक रात स्टे करने के बाद ये महिला बाइक रैली 4 मार्च को ग्वालियर होते हुए दतिया पहुंची. यह यात्रा ओरछा के रास्ते 8 मार्च को भोपाल में महिला दिवस के अवसर पर पहुंचेगी.

ALSO READ:

क्वीन्स ऑन द व्हील्स: एमपी पर्यटन को बढ़ावा देंगी देश भर की 25 महिला बाइक राइडर्स

CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं नर्मदापुरम, इस अंदाज में हुआ स्वागत, देखें VIDEO

बाइक राइडर्स में कई शहरों की महिलाएं शामिल

बाइक रैली में हैदराबाद, मुंबई, इंदौर, नागपुर आदि शहरों की महिला राइडर शामिल हैं. ये मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की एक अनोखी पहल है. सभी पर्यटन स्थलों पर सहयोगी संस्थाओं द्वारा महिला बाइक रैली का स्वागत किया जाएगा. बाइक राइडर्स मध्यप्रदेश के पर्यटन गंतव्यों से गुजरते हुए लगभग1400 किलोमीटर के रोमांचक सफर कर रही हैं. महिला राइडर्स जनजातीय संग्रहालय भोपाल से सांची, चंदेरी, कूनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो गुजरेंगी. दतिया कलेक्टर ने ग्रुप की महिला सदस्यों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस जिले में पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर की महत्वपूर्ण जगहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details