भोपाल: एमपी में गुरुवार से शुरु हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार तेज बारिश की वजह से भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में 14 साल का एक किशोर उफनते नाले में बह गया. जबकि नरसिंहपुर के गाड़रवारा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए थे. इनमें 2 की मृत्यु हो गई. भारी बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए कुछ जिलों में आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
भोपाल, हरदा और सीहोर में आंगनबाड़ी-स्कूलों की छुट्टी
एमपी में लगातार बारिश की वजह से भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव व बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी कर दी है. हालांकि शहरी क्षेत्र में स्कूल और आंगनबाड़ी तय समय पर खुलेंगे. वहीं सीहोर और हरदा जिले में भी तेज बारिश की वजह से स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.
प्रदेश में 9 डैम के गेट खोले गए
प्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए. डैमों का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंचने पर 9 डैम के गेट खोल दिए गए. इनमें भोपाल के कोलार डैम के 4, कलियासोत के 13, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा के 9, अशोक नगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, छिंदवाड़ा में माचागोरा के 4, रायसेन में बारना के 6 और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए हैं. अन्य जिलों में भी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शनिवार को कुछ और डैम के गेट खोले जाने की संभावना है.
एमपी के 7 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले शामिल हैं. इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
18 जिलों में आरेंज अलर्ट
प्रदेश के 18 जिलों में शनिवार को अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं. इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है.