छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान - Independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

MP Roopkumari Chaudhari hoisted flag बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी थीं.जिन्होंने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली. Honored families of freedom fighters

MP Roopkumari Chaudhari hoisted flag
बेमेतरा में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया ध्वजारोहण (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 2:34 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद की लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने तिरंगा झंडा फहराया है और परेड की सलामी ली है. मुख्य अतिथि रूप कुमारी चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनता के नाम दिए गए संदेश का वाचन किया है.

बेमेतरा में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया ध्वजारोहण (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से की मुलाकात :बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रुपकुमारी चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट किया है. साथ ही बेमेतरा जिला के विभागों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.वहीं नवागढ़ के स्नैक कैचर मनीष जायसवाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

बारिश में भी उत्साह नहीं हुआ कम :बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच रिमझिम बारिश से शुरू हो गई. जिसके बाद भी बच्चों का उत्साह कम नहीं हुआ.बच्चे पूरे समय तक मैदान में पूरे जोश के साथ डटे रहे. वहीं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा. वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा का ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. जहां चारों ओर तिरंगे के रंग में विशेष साज सज्जा किया गया था.

जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण रहे मौजूद :बेमेतरा की बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, किसान नेता योगी तिवारी, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी बातें

ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्रियों ने प्रभार जिलों में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

Last Updated : Aug 15, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details