मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन में, यहीं से होगा MP के बड़े मंदिरों का संचालन - Dharmik nyas office ujjain - DHARMIK NYAS OFFICE UJJAIN

मध्यप्रदेश का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन में बनाया गया है. इसका उद्घाटन 5 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे. प्रदेश के बड़े मंदिरों की देखरेख उज्जैन से होगी. साथ ही सिंहस्थ 2028 की तैयारियां भी यहां पर की जाएंगी.

Dharmik nyas office ujjain
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का दफ्तर उज्जैन में स्थापित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 1:19 PM IST

उज्जैन।प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का दफ्तर उज्जैन में कोठी रोड पर स्मार्ट सिटी के कार्यालय में स्थापित किया गया है. नया कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन 5 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. वहीं विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती भी उज्जैन कार्यालय में की गई है. अधिकारियों के साथ डॉ.पी.एस.मालवीय संयुक्त निदेशक, मनीष तिवारी उप निदेशक और अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता (ETV BHARAT)

भोपाल से आवश्यक सामग्री उज्जैन शिफ्ट

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के उज्जैन कार्यालय में 22 अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे. जिसमें उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता निदेशक के पद पर होंगे. भोपाल से सभी आवश्यक सामग्री पहले ही उज्जैन कार्यालय में स्थानांतरित कर दी गई है. कार्यालय का रंगरोगन और फर्नीचर का कार्य पूरा हो चुका है और 5 अगस्त से यह कार्यालय संचालन शुरू कर देगा. यहां पर प्रदेश के सभी मंदिरों की रूपरेखा बनेगी. साथ ही सिंहस्थ 2028 तैयारी की समीक्षा की जाएगी.

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन में (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

'सिंहस्थ 2028' से पहले शिप्रा नदी को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लेगी बड़ा फैसला, होंगे करोड़ो खर्च

सिंहस्थ 2028 के लिए रेलवे ने कसी कमर, इंदौर-उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो, जानिए इस ट्रेन की खास बातें

प्रदेश के बड़े मंदिरों की देखरेख उज्जैन से होगी

प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों का संचालन भी उज्जैन से होगा. इनमें श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, सलकनपुर देवी मंदिर, शारदा देवी मंदिर मैहर और अन्य प्रमुख मंदिर शामिल हैं. साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन भी उज्जैन कार्यालय से ही होगा. नए कार्यालय में प्रदेश के बड़े मंदिरों के फोटो लगाए जाएंगे और धार्मिक किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. संभागायुक्त संजय गुप्ता ने 18 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया है और उन्होंने सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से मंदिरों के थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details