उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर सांसद ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, रामगढ़ ताल-बखिरा झील में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग

बीजेपी सांसद ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी.

बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:38 PM IST

गोरखपुर : बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी प्रस्ताव दिया है. उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल के तौर पर सनौली-नेपाल मार्ग के पास स्थित लगभग 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैले चिलुआताल, गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद के बीच स्थित 2,894 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली बखिरा झील और गोरखपुर महानगर के अंदर स्थित 579 एकड़ में फैले रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग की है.

बीजेपी सांसद ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी, क्योंकि सौर ऊर्जा, ताप ऊर्जा की तुलना में कहीं अधिक किफायती है. इससे राज्य सरकार के खजाने में भी बचत होगी और आम जनता को सस्ती बिजली की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.



उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा में एक बड़ा बदलाव आ सकता है. यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक नए युग की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरे समर्पण के साथ निभाऊंगा. इसके लिए पीएम मोदी, सीएम योगी और संगठन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. जनता के लिए जो जरूरी मांग है उसे सदन में उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है. अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा. सांसद रवि किशन भारत सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. जिसके क्रम में उन्होंने यह फ्लोटिंग सोलर पैनल का सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में बने वर्किंग वुमन हॉस्टल, सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज

यह भी पढ़ें : रवि किशन बोले- महाराष्ट्र में हार के बाद खिसियानी बिल्ली खंबा नोंच रही, अब जाग चुका है हिंदू

ABOUT THE AUTHOR

...view details