गोरखपुर : बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी प्रस्ताव दिया है. उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल के तौर पर सनौली-नेपाल मार्ग के पास स्थित लगभग 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैले चिलुआताल, गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद के बीच स्थित 2,894 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली बखिरा झील और गोरखपुर महानगर के अंदर स्थित 579 एकड़ में फैले रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग की है.
बीजेपी सांसद ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी, क्योंकि सौर ऊर्जा, ताप ऊर्जा की तुलना में कहीं अधिक किफायती है. इससे राज्य सरकार के खजाने में भी बचत होगी और आम जनता को सस्ती बिजली की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.