ग्वालियर।जैसे जैसे प्रदेश में लोकसभा के मतदान का समय नजदीक आ रहा, राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिया है. ग्वालियर में मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेसवार्ता बुलाकर पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
आयकर विभाग की रिपोर्ट के हवाले से लगाया आरोप
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि "कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसकी पोल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट ने खोल दी है. कांग्रेस कार्यालय से लेकर कमलनाथ के आवास तक जमकर भ्रष्टाचार हुआ था और अब इस रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ के करीबियों पर गाज गिरेगी." उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि "कर चोरी में कांग्रेस पार्टी का हाथ रहा है, जिसका इनकम टैक्स की रिपोर्ट में खुलासा कर दिया है.
'अपने ही जाल में फंस गई कांग्रेस और कमलनाथ'
वीडी शर्मा ने कहा कि, "आयकर विभाग की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि कांग्रेस ने नौकरशाह और व्यापारियों और शायद कई लोगों से रिश्वत की वसूली की है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहां देश की 140 करोड़ जनता को भरोसा दिलाते हैं कि उनके खून पसीने की पाई पाई देश को समर्पित है, तो वहीं भ्रष्ट कांग्रेस और इंडी गठबंधन का नया करप्शन जनता के सामने आ रहा है. 70 साल तक देश को लूटने वाली कांग्रेस और कमलनाथ अपने ही जाल में फंसते जा रहे हैं."
'कमलनाथ के सहयोगियों के खिलाफ मिले करप्शन के सबूत'
कमलनाथ पर सीधे अटैक करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, "आज कांग्रेसी लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, छिंदवाड़ा के विकास को लेकर खोखले दावे करने वाले कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा की जनता से नहीं मिल पा रहे हैं. भ्रष्ट कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ाने वाली हैं. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं, उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के पक्के सबूत मिले हैं"