मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंदे के धंधे का सच उजागर करें कमलनाथ, कर चोरी में कांग्रेस पार्टी का 'हाथ', वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला - VD Sharma accused Kamal Nath - VD SHARMA ACCUSED KAMAL NATH

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ अपने ही जाल में फंस गये हैं.

VD Sharma accused Kamal Nath on Corruption
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 7:39 AM IST

ग्वालियर।जैसे जैसे प्रदेश में लोकसभा के मतदान का समय नजदीक आ रहा, राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिया है. ग्वालियर में मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेसवार्ता बुलाकर पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

आयकर विभाग की रिपोर्ट के हवाले से लगाया आरोप

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि "कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसकी पोल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट ने खोल दी है. कांग्रेस कार्यालय से लेकर कमलनाथ के आवास तक जमकर भ्रष्टाचार हुआ था और अब इस रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ के करीबियों पर गाज गिरेगी." उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि "कर चोरी में कांग्रेस पार्टी का हाथ रहा है, जिसका इनकम टैक्स की रिपोर्ट में खुलासा कर दिया है.

'अपने ही जाल में फंस गई कांग्रेस और कमलनाथ'

वीडी शर्मा ने कहा कि, "आयकर विभाग की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि कांग्रेस ने नौकरशाह और व्यापारियों और शायद कई लोगों से रिश्वत की वसूली की है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहां देश की 140 करोड़ जनता को भरोसा दिलाते हैं कि उनके खून पसीने की पाई पाई देश को समर्पित है, तो वहीं भ्रष्ट कांग्रेस और इंडी गठबंधन का नया करप्शन जनता के सामने आ रहा है. 70 साल तक देश को लूटने वाली कांग्रेस और कमलनाथ अपने ही जाल में फंसते जा रहे हैं."

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

'कमलनाथ के सहयोगियों के खिलाफ मिले करप्शन के सबूत'

कमलनाथ पर सीधे अटैक करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, "आज कांग्रेसी लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, छिंदवाड़ा के विकास को लेकर खोखले दावे करने वाले कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा की जनता से नहीं मिल पा रहे हैं. भ्रष्ट कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ाने वाली हैं. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं, उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के पक्के सबूत मिले हैं"

'कमलनाथ के ऑफिस से आवास तक 20 करोड़ का टैक्स चोरी किया गया'

वीडी शर्मा ने कहा कि "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अप्रैल 2019 में कई ठिकानों पर जब सर्च किया था, तब दो कंपनियों से जुड़ी कैश की रसीदें मिली थीं, कमलनाथ के सीएम रहते दो कंपनियां कांग्रेस पर मेहरबान रहीं एक कंपनी ने ठेके के बदले करोड़ों रुपये दिए तो वहीं दूसरी कंपनी जो कमलनाथ के करीबी की कंपनी थी उसने कांग्रेस को करोड़ों रुपए नगद दिए थे. कमलनाथ के आधिकारिक आवास से कार्यालय तक 20 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी की बात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में सामने आयी है."

ये भी पढ़ें:

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- पद यात्रा करें या दौड़ लगा लें, हर बूथ पर हारेंगे दिग्विजय सिंह

'खजुराहो की खनिज संपदा पर VD शर्मा की नजर, क्षेत्र में फैला रहे जातिवाद', छतरपुर की महारानी का गंभीर आरोप

केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में दी सफाई

मीडिया ने जब उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सवाल किया तो उनका कहना था कि, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी किसी राजनीतिक दल ने नहीं की है उनके ऊपर 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. बल्कि उच्च न्यायालय ने अरेस्टिंग वारंट देकर उनके केस पर जो संस्थाएं काम कर रही हैं उन्हें सौंपा है, इसलिए इस केस में किसी का दबाव नहीं है. बल्कि जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो हालात बनाये जा रहे हैं ये न्यायालय और संस्थाओं पर पर दबाव बनाने का प्रयास कांग्रेस की आदत और चरित्र है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details