भोपाल। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध चुके हैं. शादी समारोह में देश-विदेश से हस्तियां शामिल होने पहुंची. शादी के दूसरे दिन 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह रखा गया. जिसमें हस्तियों का जमावड़ा लगा. बिजनेस, सिनेमा, आध्यात्म से लेकर राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने मिला. अध्यात्म और राजनीतिक हस्तियां आशीर्वाद समारोह के दिन पहुंची. देश के तमाम नेताओं ने शिरकत की. वहीं मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे.
अंबानी के समारोह में कमलनाथ-दिग्विजय हुए शामिल
देश के फेमस बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में दुनियाभर से लोग शामिल हुए. अनंत और राधिका की शादी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. शादी से जुड़े फंक्शन में व्यापार, खेल, सिनेमा और राजनीति से जुड़े लोग देश-विदेश से शामिल होने मुंबई पहुंचे. वहीं मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ भी शनिवार को मुंबई पहुंचे. जहां वे आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने भी पत्नी अमृता राय के साथ समारोह में शिरकत की. इसके अलावा राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी समारोह में नजर आए. उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक डीके शिवकुमार के साथ फोटो क्लिक कराई. मध्य प्रदेश से बाबा बागेश्वर सरकार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचे.
यहां पढ़ें... |