मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के लखनऊ से मध्य प्रदेश आ रही नवाबी वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और शहरों की पूरी डिटेल - LUCKNOW BHOPAL VANDE BHARAT TRAIN

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजधानी भोपाल से लखनऊ को मिलेगा नई वंदे भारत एक्सप्रेस. नवाबी ट्रेन का रुट और कोच क्वालिटी देखें.

Nawabi Vande Bharat Express
भोपाल से लखनऊ चलेगी नई वंदे भारत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 11:34 AM IST

November Vande Bharat Exp Launching:मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत मिल गई है. यह ट्रेन दो राज्यों की नवाबी राजधानियों को जोड़ेगी. इस प्रीमियम ट्रेन में 8 कोच होंगे. यह ट्रेन राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच चलेगी. रेल अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत 4.0 प्रीमियम ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन भोपल रेल मंडल की ट्रेन होगी और भोपाल लखनऊ के बीच दौड़ेगी. नवंबर तक इसके रैक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

8 कोच की सिटिंग ट्रेन है वंदे भारत

दो राज्यों की राजधानी यानि भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन सिटिंग कोच वाली ट्रेन होगी और इसमें लग्जरी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के लिए एडवांस सिस्टम होगा. भोपाल रेल मंडल को मिलने वाली यह बड़ी सौगात होगी.

यूपी मध्य प्रदेश की नवाबी वंदे भारत एक्सप्रेस (ETV Bharat)

डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया के अनुसार, "नवंबर में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने की उम्मीद है. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का 7 से 8 दिनों का ट्रायल लिया जाएगा. ट्रायल करने के बाद ट्रेन के कोच अपडेट किए जाएंगे. कोच के मेंटेनेंस के लिए भी रानी कमलापति के डिपो में सिस्टम को अपडेट किया जाएगा."

नवंबर से होगी लखनऊ प्रीमियम यात्रा (ETV Bharat)

हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार इस सिलसिले में रानी कमलापति के कोचिंग डिपो पहुंचे थे. उन्होने बातचीत के दौरान इस बात का साफ ईशारा किया था कि जल्द देश के दो बड़े राज्यों की राजधानियों को प्रीमियम ट्रेन सर्विस से जोड़ दिया जाएगा.

नवाबों के शहर भोपाल से नवाबी दौर के लखनऊ की होगी सैर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पर अगर महिला नवाबों ने हुकूमत की तो वहीं लखनऊ भी अपनी नवाबी नजाकर और नफासर के लिए मशहूर है. दोनों शहरों के बीच फिलहाल 1 ट्रेन सर्विस देती है. फ्लीट में नई वंदे भारत आ जानें से यात्रियों को काफी सहूलियतें होंगी. इस रुट पर यात्रियों का टोटा भी नहीं है.

ऐसा रह सकता है ट्रेन का रूट

भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीना, झांसी, कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. इसमें 564 यात्री सफर कर सकेंगे और रास्ते में आने वाले बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह ट्रेन 1 मिनट तक रुकेगी.

ये भी पढ़ें:

वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे बोर्ड का बड़े चेंजेस का आदेश, यात्रियों के आराम का पूरा इंतजाम

चेतक की तरह हवा से बातें करेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन, हिफाजत में खड़ा सुरक्षा कवच

प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस होगी नई वंदे भारत

नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्ण तरीके से अपडेटेट ट्रेन है. इसमें प्रोटेक्शन सिस्टम कवच लगाया गया है. वंदेभारत एक्सप्रेस में बिजली की बचत दूसरी ट्रेनों के मुकाबले एक चौथाई कम होगी. जानकारी के अनुसार नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा और सीटों के आसपास ज्यादा जगह होगी.

Last Updated : Oct 10, 2024, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details