November Vande Bharat Exp Launching:मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत मिल गई है. यह ट्रेन दो राज्यों की नवाबी राजधानियों को जोड़ेगी. इस प्रीमियम ट्रेन में 8 कोच होंगे. यह ट्रेन राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच चलेगी. रेल अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत 4.0 प्रीमियम ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन भोपल रेल मंडल की ट्रेन होगी और भोपाल लखनऊ के बीच दौड़ेगी. नवंबर तक इसके रैक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
8 कोच की सिटिंग ट्रेन है वंदे भारत
दो राज्यों की राजधानी यानि भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन सिटिंग कोच वाली ट्रेन होगी और इसमें लग्जरी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के लिए एडवांस सिस्टम होगा. भोपाल रेल मंडल को मिलने वाली यह बड़ी सौगात होगी.
डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया के अनुसार, "नवंबर में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने की उम्मीद है. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का 7 से 8 दिनों का ट्रायल लिया जाएगा. ट्रायल करने के बाद ट्रेन के कोच अपडेट किए जाएंगे. कोच के मेंटेनेंस के लिए भी रानी कमलापति के डिपो में सिस्टम को अपडेट किया जाएगा."
हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार इस सिलसिले में रानी कमलापति के कोचिंग डिपो पहुंचे थे. उन्होने बातचीत के दौरान इस बात का साफ ईशारा किया था कि जल्द देश के दो बड़े राज्यों की राजधानियों को प्रीमियम ट्रेन सर्विस से जोड़ दिया जाएगा.
नवाबों के शहर भोपाल से नवाबी दौर के लखनऊ की होगी सैर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पर अगर महिला नवाबों ने हुकूमत की तो वहीं लखनऊ भी अपनी नवाबी नजाकर और नफासर के लिए मशहूर है. दोनों शहरों के बीच फिलहाल 1 ट्रेन सर्विस देती है. फ्लीट में नई वंदे भारत आ जानें से यात्रियों को काफी सहूलियतें होंगी. इस रुट पर यात्रियों का टोटा भी नहीं है.