दौसा. राजस्थान में आज 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दौसा विधानसभा सीट को उपचुनाव में सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान का दौर शुरू हुआ. सुबह के शुरुआती घंटों में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने अपने मत का प्रयोग किया, वहीं कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीना ने अपनी पत्नी सविता मीना और बेटी निहारिका के साथ सेल टैक्स ऑफिस के बूथ नंबर 107 पर वोट डाला . मतदान के दौरान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं और पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया.
तकनीकी दिक्कतें : हालांकि, मतदान के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं भी सामने आईं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथों जैसे कि 33, 69, 57, और 163 पर EVM मशीनें खराब हो गई थीं. इन बूथों पर कुल 2 कंट्रोल यूनिट और 4 वीवीपेट मशीनें खराब हुईं, जिसके चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ. हालांकि, निर्वाचन विभाग ने स्थिति को जल्द संभालते हुए मशीनों को बदल दिया और मतदान जारी रहा.