राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद मन्नालाल रावत ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, पेसा कानून को लेकर हुई चर्चा - MANNA LAL RAWAT MET DY CM

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की.

Manna Lal Rawat met Dy CM
सांसद मन्नालाल रावत (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 11:17 PM IST

उदयपुर: उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. इससे पूर्व सांसद रावत ने समिति सदस्यों के साथ कोरबा में स्थित विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोल माइन गेवरा तथा भिलाई में स्टील प्लांट का भी दौरा कर विविध जानकारियां ली.

कोयला, खान और इस्पात संसदीय समिति इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. संसदीय समिति के सदस्य सांसद मन्नालाल रावत ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ में जनजातियों के विकास की विभिन्न योजनाओं सहित संवैधानिक अधिकार एवं पेसा कानून के संबंध में विशेष चर्चा हुई. रावत ने राजस्थान के अनुभव साझा किए. वर्तमान समय में पांचवी अनुसूची वाले 10 राज्यों में पेसा कानून को कैसे राज्यपाल के शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रभावित किया जा सकता है. इस संबंध में प्रस्तावित विधेयक व संस्कृति सहित विकास की संभावित योजना के बिन्दुओं पर भी चर्चा की, जिसका लाभ राजस्थान सहित अन्य जनजातीय क्षेत्र वाले राज्यों को मिलेगा.

पढ़ें:सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी - Manna Lal met Ashwini Vaishnav

इससे पूर्व रावत ने समिति सदस्यों के साथ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोल माइंस गेवरा खदान का दौरा किया. सदस्यों ने खनन गतिविधियों की जानकारी ली. दौरे के पहले दिन समिति के सदस्यों ने व्यू पॉइंट से खदान के संचालन को देखा. गेवरा की टीम ने एक फिल्म व पीपीटी के माध्यम से समिति के सदस्यों को खनन कार्यों, सुरक्षा उपायों, ईको-फ्रेंडली एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में संसदीय समिति के सदस्यों को बताया.

पढ़ें:'खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है', SDM थप्पड़ कांड पर बोले सासंद मन्नालाल रावत - INTERVIEW WITH MP MANNA LAL RAWAT

खदान दौरे के बाद समिति ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया व एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया. दौरे के दौरान एसईसीएल एवं कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. भिलाई स्टील प्लांट का दौरारू संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में सांसद रावत ने भिलाई स्टील प्लांट का भी दौरा किया. रावत ने बताया कि इस दौरान ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. भिलाई स्टील प्लांट ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां की अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details