LPG Gas Cylinder Price Hike: यह सभी जानते हैं कि सम- समय पर सरकार LPG गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव करती रहती है. कभी यह महंगा तो कभी सस्ता होता है. लेकिन एक बार फिर LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा हुआ है. सरकार ने मध्य प्रदेश में लगभग 49 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन यह बढ़ोतरी व्यावसायिक सिलेंडर पर की गई है. जबकि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतें पहले की तरह ही बनी रहेगी.
सबसे ज्यादा असर व्यवसायियों पर
खानपान से जुड़े व्यवसायों पर सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों का असर सीधे तौर पर पड़ेगा. क्योंकि होटल रेस्टोरेंट रेडी या अन्य खानपान से जुड़े उन सभी व्यवसायों में जहां LPG के नीले सिलेंडर यानी व्यावसायिक सिलेंडर की आवश्यकता होती है. इन व्यवसायों में LPG गैस की खपत भी ज्यादा रहती है. ऐसे में हर सिलेंडर पर 50 रुपये तक अधिक देना व्यवसाइयों का खर्चा बढ़ाएगा. अब तक मध्य प्रदेश में यह सिलेंडर राजधानी भोपाल में 1697 रुपये में उपलब्ध होता था, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद अब नया सिलेंडर नई कीमत 1745.50 रुपया में मिल रहा है.
सबसे महंगा सिलेंडर सिंगरौली में
पेट्रोलियम उत्पादों पर दरें टैक्स और दूरी के हिसाब से तय होती हैं. यही वजह है कि एक प्रदेश में अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल हो या LPG सिलेंडर कीमतें अलग हैं. मध्य प्रदेश में सबसे महंगा व्यावसायिक LPG सिलेंडर सिंगरौली जिले में मिलता है. यहां अब तक कीमत 1942 रुपये थी. लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के साथ ही सिंगरौली में भी कीमत 49.50 रुपये बढ़े हैं. अब यहां नई कीमतों के अनुसार, व्यावसायिक LPG सिलेंडर 1991.50 रुपये में मिलेगा.