विदिशा (PTI)।मध्य प्रदेश के विदिशा में लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप शुरू नहीं करने के लिए कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इस परियोजना को लेकर पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज भी गंभीर थीं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना के लिए विदिशा के बाहरी इलाके में सागर बायपास के पास बड़ी वर्कशॉप का निर्माण किया गया था, लेकिन ये बगैर काम की ऐसी ही पड़ी है. यहां जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल है. बता दें कि विदिशा में 19.38 लाख पात्र मतदाताओं में से 10.04 लाख पुरुष और 9.34 लाख महिलाएं हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध इकाइयों का केंद्र बनाने का दावा
विदिशा सीट से कांग्रेस प्रताप भानु शर्मा का कहना है "भाजपा नेताओं के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है और इसीलिए यह परियोजना इस हालत में है. यह एक रोजगार पैदा करने वाला विनिर्माण केंद्र बन सकता था. एक बार जब मैं निर्वाचित हो जाऊंगा, तो रेलवे से जमीन वापस लेकर इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध इकाइयों का केंद्र बना दूंगा.".बता दें कि प्रताप भानु शर्मा मैकेनिकल इंजीनियर से राजनेता बने और विदिशा से वह 1980 और 1984 में सांसद बने. इस बार शर्मा का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान से है. विदिशा में 7 मई को मतदान होना है.
ALSO READ: |