श्रीगंगानगर. पंजाब से आ रहे रसायनयुक्त पानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर सांसद कुलदीप इंदौरा ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा. सासंद इंदौरा ने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात की और विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सांसद इंदौरा ने बताया कि पंजाब से राजस्थान की नहरों में पिछले लम्बे समय से रसायनयुक्त पानी आ रहा है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही. उन्होंने कहा कि रसायनयुक्त पानी से लोग बीमार हो रहे हैं. इस पानी को रोकने का कार्य केंद्र सरकार को करना चाहिए. राजस्थान को इसके हिस्से के मुताबिक सिंचाई का पानी भी नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि गंगनहर में तीन हजार क्यूसेक पानी की बजाय 1700 क्यूसेक पानी चल रहा है और इस भयंकर गर्मी के मौसम में पर्याप्त सिंचाई नहीं होने से किसानों के खेत गर्मी से जल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए पूरे पानी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि पटड़ों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. इसके साथ नहर की सफाई की मांग भी उठाई गई है.