हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में लोगों की समस्या को लेकर डीसी ऑफिस कुल्लू पहुंची सांसद कंगना, दिया ये आश्वासन - Kangana Ranaut meeting DC Kullu - KANGANA RANAUT MEETING DC KULLU

कुल्लू के सरवरी में लोग कूड़ा डंप करने के निर्णय का विरोध जताने के लिए डीसी ऑफिस कुल्लू पहुंच गए. सांसद कंगना रनौत ने भी लोगों का समर्थन किया. इस मुद्दे को लेकर कंगना रनौत ने डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया.

डीसी कुल्लू से मिलती सांसद कंगना रनौत
डीसी कुल्लू से मिलती सांसद कंगना रनौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:27 PM IST

कल्लू: जिला मुख्यालय के समीप सरवरी के नेहरू पार्क में नगर परिषद कुल्लू की ओर से 15 जुलाई से कूड़ा डंप करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते अब इस स्थान पर कूड़ा डंप करना आसान नहीं होगा. लोग इसका विरोध जताने के लिए डीसी कुल्लू से मिलने पहुंच गए. इस दौरान सांसद कंगना रनौत ने भी विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया.

अपना विरोध जताने के लिए डीसी ऑफिस कुल्लू पहुंचे लोगों के साथ कंगना बातचीत करती हुईं भी नजर आईं. उन्होंने इस मुद्दे पर डीसी कुल्लू से भी बातचीत की. कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है और डीसी ने भी आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द नगर परिषद से भी डंपिंग साइट का चयन करने को कहेंगी.सांसद कंगना रनौत ने कहा 'मनाली में भी रांगड़ी कूड़ा संयंत्र निष्क्रिय पड़ा हुआ है और वहां पर हजारों टन कचरा बिखरा हुआ है, जिससे उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो कुल्लू में इस तरह की समस्या नहीं आने देंगी. इस मुद्दे को प्रमुखता से केंद्र सरकार के समक्ष भी रखेंगी, ताकि शहर के बीचों बीच कूड़ा संयंत्र की स्थापना ना हो सके. इसके लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी लेकर वन भूमि पर कूड़ा संयंत्र को स्थापित किया जाएगा, जिससे कुल्लू जिला में कूड़े की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.'

्ेे्ि्ेोि्ेि्ेिोे्ोिे्ोि (े)

स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

बता दें कि 15 जुलाई से नगर परिषद मनाली ने भी ऐलान किया है कि वो मनाली के अलावा किसी अन्य नगर परिषद या नगर पंचायत का कूड़ा रांगड़ी कूड़ा संयंत्र में नहीं लेंगे. ऐसे में अब नगर पंचायत भुंतर और नगर परिषद कुल्लू की परेशानी बढ़ाने वाली है. हालांकि नगर परिषद कुल्लू ने ये तय किया था कि नई साइट का चयन होने तक नेहरू पार्क में कूड़ा एकत्र किया जाएगा. अब इस बात की भनक स्थानीय लोगों को भी लगी और मंगलवार को दर्जनों लोग ढालपुर में डीसी कार्यालय में अपना विरोध जताने के लिए पहुंच गए.

वही, स्थानीय निवासी दीक्षित ने बताया कि जहां पर कूड़ा संयंत्र बनाया जा रहा है. वहां पहले से ही काफी लोगों के घर हैं. उसके साथ ही शानदार बस अड्डा बना हुआ है और सरकारी विभागों के कार्यालय भी है. ऐसे में अगर कूड़ा संयंत्र यहां बनाया जाता है तो स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना होगा. प्रशासन किसी और जगह पर कूड़ा डंप करने की व्यवस्था करे.

ये भी पढ़ें: 'पेड़ों का प्यार मां के लाड जैसा', कंगना रनौत ने आंगन में लगाया ये खास पौधा, बोलीं- ये उनकी तरह बसंत में खूबसूरत


ABOUT THE AUTHOR

...view details