मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश की फॉरकास्ट, दो-दो हाथ के लिए हो जाइये तैयार - Weather Update MP - WEATHER UPDATE MP
गुरुवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश के बाद आज शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने 27 सितंबर के लिए मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, शहडोल में सुबह के वक्त हल्की बारिश के आसार जताए हैं. वहीं पश्चिमी जिले जैसे मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगौन, गुना, बड़वानी, छतरपुर, ग्वालियर आदि में भारी बारिश होने की संभावना है.
भोपाल : मॉनसून मध्य प्रदेश से जाते-जाते भी अपने तेवर दिखा रहा है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक रुककर तेज व मध्यम बारिश हो रही है. वहीं अगले 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक जहां शुक्रवार को पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश होगी तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन जिलों में तेज बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार 27 सितंबर को गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, अलीराजपुर, टीकमगढ़, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, देवास, खरगौन, छतरपुर में तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं देर रात ग्वालियर में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सबसे ज्यादा बारिश वाले मंडला जिले में आज बारिश की संभावना नहीं है. वहीं जबलपुर और भोपाल में दिन के वक्त हल्की बारिश के बाद मौसम खुल सकता है.
अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को भी इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की व तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं शनिवार को झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिली रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक औसतन 940.04 एमएम बारिश होनी थी लेकिन 1084.07 एमएम पानी बरस चुका है. इस लिहाज से प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जिसे अच्छी बारिश की श्रेणी में रखा गया है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश सितंबर महीने में चौथे स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की वजह से हो रही है. हालांकि, अक्टूबर के शुरुआती दिनों में मध्यप्रदेश से मॉनसून की विदाई तय है.
एमपी के प्रमुख डैमों का हाल
डैम
फुल टैंक लेवल
वर्तमान जलस्तर
इंदिरा सागर
262.13 मी.
262.01 मी.
कलियासोत डैम
505.67 मी.
505.56 मी.
कोलार डैम
462.20 मी.
462.19 मी.
ओमकारेश्वर
196.60 मी.
195.10 मी.
बरगी डैम
422.76 मी.
422.70 मी.
उम्मीदों पर खरा उतरा मॉनसून
बात करें इस साल के मॉनसून की तो मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर जिस तरह का प्रडिक्शन किया था ठीक वैसा ही हुआ. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 110-115 प्रतिशत बारिश होने के आसार जताए थे और सीजन खत्म होते-होते प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. सीजन के 70 दिनों में ही भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत 21 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो गया था, इनमें से 14 जिले ऐसे रहे जहां 100% से ज्यादा पानी गिर गया.
अगले सात दिनों में गिरने लगेगा पारा
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक मॉनसून के थमने के बाद अगले 7 दिनों में राजधानी भोपाल समते कई जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार गिरने लगेगा. माना जा रहा है कि नवरात्रि पर्व के साथ रात के वक्त हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा. 1 अक्टूबर तक राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं इसके विपरीत इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 3 अक्टूबर तक दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे तेज गर्मी और उमस का एहसास होगा.