जबलपुर।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष राज्य सरकार ने रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में युगलपीठ को बताया गया कि विगत दो दिन में नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों खिलाफ चालान काटे गए. वाहन चालकों से दो दिन में ही 30 लाख से अधिक की राशि वसूली गयी है. अब युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की है.
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर याचिका में ये हवाला दिया
गौरतलब है कि विधि छात्रा ऐश्वर्या शांडिल्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से सिर में चोट आने के कारण दोपहिया वाहन सवारों की मौत होती है. सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय ने दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में आदेश जारी किये हैं. मोटर व्हीकल एक्ट में भी हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का प्रावधान है. चौपहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट लगाना तथा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना भी आवश्यक है. इसका प्रदेश में पालन नहीं किया जाता है.
ALSO READ: |